विघ्नहर्ता के 1001 स्वरूपों में दिख रहे गणेश के विशिष्ठ रूप


विघ्नहर्ता के 1001 स्वरूपों में दिख रहे गणेश के विशिष्ठ रूप

’गणेश चतुर्थी के अवसर पर लेकसिटी में खास आकर्षण का उत्साह’

 
GANESH

उदयपुर. आमजन ने अब तक गणेश के हजारों स्वरूपों को मंदिरों और चित्रों में देखा और सराहा होगा लेकिन पिछले रविवार से झीलों की नगरी में व्यक्तिगत संग्रह वाली अनूठी प्रदर्शनी में एक ही जगह हजार से अधिक गणेश दर्शन एक अलग कोतुहल जगा रहे हैं। गौरतलब है कि भुवाणा स्थित अरूणोदय आर्ट एण्ड म्यूजियम पर चल रही पांच दिवसीय प्रदर्शनी में जयपुर और उदयपुर के नामचीन कलाकारों की बनाई भगवान श्री गणेश भगवान की पेंटिंग्स और 25 बरसों से संग्रहित सूक्ष्म से विशाल मोहक मूर्ति शिल्प (स्क्ल्पचर) आमजन के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।
 

अरूणोदय आर्टस एण्ड म्यूजियम के प्रबन्ध निदेशक पुष्पेन्द्र परमार ने बताया कि प्रदर्शनी देखने आने वाले श्री गणपति के इतने स्वरूप देख कर अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहे हैं। एक आगंतुक गीता सोनी कहती हैं कि उदयपुर शहर में गणेश चतुर्थी पर तमाम मंदिरों में सजी आकर्षक झाकियों के साथ यहां एक साथ हजार स्वरूपों का दर्शन करना एक सुखद अनुभूति देगा। इस प्रदर्शनी में मिट्टी, लोहा, चंदन लकड़ी, रेजिन, फाइबर, मार्बल, मोती, हल्दी की गांठ, चांदी और विविध रत्न से निर्मित गणपति के इतने स्वरूप और सुंदर पेंटिंग्स देखने आए कई लोग इन्हें खरीदना भी चाहते हैं लेकिन कोई भी बिक्री के लिए नहीं है।
 

संग्रहकर्ता ज्योति शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ चित्रकार सुरेश शर्मा, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कोठारी, बिंदु-घनश्याम शर्मा, डॉ. प्रेम भंडारी, डॉ. भानू कपिल, आर्टिस्ट कमल शर्मा, कन्हैया शर्मा, खुशवंत सिंह सरदलिया, प्रवीण सुथार, भूपेश भावसार, वीरेंद्र शर्मा, अनोश इलाविया सहित कई कलाप्रेमी और गणमान्य ने किया। बता दें, 1 सितम्बर तक जारी इस प्रदर्शनी को आमजन नित्य सुबह 11से शाम 7 बजे तक निशुल्क देख सकते हैं।
 

कई ख्यात चित्रकारों की सृजन बानगी हैं खास आकर्षण........ राज्य के कला जगत के नामचीन हस्ताक्षर स्व. द्वारिका प्रसाद शर्मा, स्व. कृपाल सिंह शेखावत, स्व. रणजीत सिंह चुड़ावाला, स्व. कन्हैयालाल वर्मा, जगमोहन मथोडिया, सुधीर वर्मा, बाबूलाल मारोटिया, विनय त्रिवेदी (सभी जयपुर से) सचिन साखलकर (अजमेर) सहित उदयपुर के स्व. रेवाशंकर शर्मा, स्व. रामचंद्र शर्मा, युगल किशोर शर्मा, रघुनाथ शर्मा, ललित शर्मा, राजाराम व्यास, कमल शर्मा,  कन्हैया शर्मा, मीना बया, हेमंत द्विवेदी, शाहिद परवेज, शर्मिला राठौर, निर्मल यादव, चेतन औदिच्च, अनुराग मेहता, ज्योति चोरडिया, मनदीप मीरा, चित्रसेन, राहुल माली, मनीषा सांचिहर (नाथद्वारा) कमलेश डांगी (मावली) संदीप सोमपुरा (बांसवाड़ा) आदि कई कलाकारों के साथ जयपुर की आठ वर्षीया बेबी मायरा की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बनी है। इस अवसर पर मुकेश माधवानी, विकास जोशी के अतिरिक्त अनेक युवा कलाकार मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal