उदयपुर 26 सितंबर 2022 । नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से श्रीनाथ मार्ग स्थित श्री माहेश्वरी पंचायत भवन में 9 दिवसीय नवरात्रि महामहोत्सव गरबा-2022 का शुभारम्भ हुआ।
संगठन उपाध्यक्ष अमित मंत्री ने बताया कि आज रात्रि 8 बजे अतिथियों कमलेश धुप्पड़ व रामनारायण कोठारी द्वारा की गई आरती के साथ ही गरबा का शुभारम्भ हुआ। महिलाओं ने केसरिया लहरिया ड्रेस कोड पहन कर पाण्डाल में जब डांडियें खनकायें तो दृश्य देखते ही बना।
मीडिया सचिव मनोज चेचानी ने बताया कि रंग-बिरंगी रोशनी में प्रारम्भ हुए गरबे में महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों व बालिक-बालिकाओं के भी अलग से राउण्ड हुए। प्रतिदिन के विजेताओं को महामहोत्सव के समापन पर सम्मानित किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal