गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में स्नातक दिवस एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन


गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में स्नातक दिवस एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

जी एन एम तृतीय वर्ष एवं बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए किया गया आयोजन

 
GMCH

गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की तरफ से बुधवार दिनांक 07-12-2022 को जी एन एम तृतीय वर्ष एवं बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए स्नातक दिवस एवं विदाई समारोह का आयोजन गीतांजली विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित स्वर्गीय श्रीमती नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया गया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजया अजमेरा, डीन, जी.सी.एस.एन. के द्वारा की गयी। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। गीतांजलि कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ. योगेश्वर पूरी गोस्वामी ने अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर स्वागत भाषण के साथ किया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एफ. एस. मेहता, वाइस चांसलर गीतंजली विश्व विद्यालय ने छात्र छात्राओं को मरीजों के साथ कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। श्री प्रतीम तंबोली सी.इ.ओ., व जी.एम.सी.एच. ने स्नातक विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों को चुनने के लिए मेहनत और निर्णय लेने के बारे में बताया।  

विजेन्द्र राठौड़, नर्सिंग अधीक्षक, जी.एम.सी.एच. ने सभी स्नातक छात्रों को मरीजों की नर्सिंग केयर संबंधित बहुमूल्य सुझाव दिए। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार एवं  शैक्षिक उपलब्धियों के प्रमाणपत्र दिए गए।  स्नातक विद्यार्थियों ने अपने अध्धयन काल की मधुर यादें ताजा की । 

कार्यक्रम में कमलेश जोशी एकदेमिक इंचार्ज, जयेश पाटीदार, पीयूष जैन, श्रीमती ब्रिंसी बाबू एवम्‌ अन्य गीतंजली नर्सिंग कॉलेज क़े अध्यापक उपस्थित रहे।  स्नातक दिवस कार्यक्रम के बाद जी.एन.एम. द्वितीय वर्ष एवं बी.एस.सी. नर्सिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने स्नातक  छात्र छात्राओं को विदाई दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal