उदयपुर 14 जनवरी 2023। साबरमती रिवर फ्रंट गुजरात में चल रहें 10 दिवसीय इन्टरनेशनल काईट फेस्टिवल में 52 देशों के पंतगबाजो ने हिस्सा लिया।
इन्टरनेशनल काईट फेस्टिवल में उदयपुर लेकसिटी काईट क्लब के अंतराष्ट्रीय पंतगबाज़ अब्दुल कादिर ने आई लव उदयपुर व G-20 लोगो वाली 300 पतंगे गुजरात के रण, सोमनाथ, द्वारका, राजकोट व साबरमती रिवर पर उड़ा कर शेरपाओं का स्वागत किया।
G-20 पतंगे उड़ाने पर कादिर को अवार्ड से नवाज़ा गया।
मकर सक्रांति के उपलक्ष पर अब्दुल कादिर ने कहा की पक्षियों का ख्याल रखें व पंतग उड़ाने के लिए चाईनीज़ मांझे का प्रयोग हरगिज़ ना करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal