राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से उदयपुर संभाग से हज 2022 पर जाने वाले हाजियों का टीकाकरण एवं हज प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 6 जून 2022 सोमवार को सुबह 10:00 से 5:00 तक अलीपुरा मस्जिद हॉल में आयोजित होगा। जिसमें उदयपुर बांसवाड़ा राजसमंद एवं डूंगरपुर के हज यात्री सम्मिलित होंगे।
हज ट्रेनर जहीरूद्दीन सक्का ने बताया कि हज कमेटी इंडिया की ओर से आदेश जारी हुआ है। जिसमें पति हज यात्री को 5300 रुपए और जमा कराने होंगे उदयपुर संभाग की फ्लाइट पहेली दिल्ली से 12 जून 2022 से शुरू होगी, जिसमें सभी हज यात्रियों को दिल्ली हज कमेटी मैं 60 घंटे पहले रिपोर्टिंग करानी होगी।
हज कमेटी की ओर से पीसीआर टेस्ट होगा वह सभी हज यात्रियों को हज कमेटी की ओर से ट्रेनिंग कैंप अलीपुरा उदयपुर में दो बैगेज दिए जाएंगे एवं सभी हाजियों का मेडिकल डायरी बनाई जाएगी जिसमें मेडिकल भी होगा इस कैंप में अयूब डायर इकबाल सिपाही रईस खान पठान तनवीर चिश्ती इसरार मोहम्मद तनवीर चिश्ती आदि मौजूद रहेंगे।
हज कमेटी ऑफ इण्डिया के पत्र क्रमांक HC-20/97/2022/2002 के अनुसार प्रत्येक हाजी को जिनका embarkation point DELHI (दिल्ली) है उन सभी हाजियो को 5300 रूपए प्रत्येक हाजी को ओर जमा कराने है एवम जिस हाजी ने कुर्बानी हज कमेटी के माध्यम से करवाई है उनको 5300 रुपए के आलवा 40 रुपए ओर जोड़ कर 5340 रुपए प्रत्येक हाजी के हिसाब से सेंट्रल हज कमेटी के खाते मे चालान के माध्यम से जमा करवाकर रसीद हज कमेटी जयपुर मे जमा करवानी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal