हज आवेदन 22 अप्रैल तक, यात्रा के लिए अधिकतम आयु 65 साल

हज आवेदन 22 अप्रैल तक, यात्रा के लिए अधिकतम आयु 65 साल 

अभी तक 75 साल तक के लोग हज पर जाते थे

 
huj 2021

सऊदी अरब ने हज-2022 के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस साल हज में भारत सहित सभी देशों के ज़ायरिन शामिल हो सकेंगे। दिशा-निर्देश के अनुसार हज-2022 के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल की गई हैं।  हज के लिए आवेदक की उम्र 30 अप्रैल 2022 तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पासपोर्ट जारी करने की तारीख 22 अप्रैल 2022 से पहले तक की होनी चाहिए। 

1. सऊदी अरब की मंजूर की गई वैक्सीन ही लगाना अनिवार्य होगा।

2. हज की रवानगी से 72 घंटे पहले कोविड टेस्ट कराना जरुरी 

जिला हज संयोजक एवं ट्रेनर जहीरूद्दीन सक्का ने बताया कि आवेदन के लिए पासपोर्ट, आधार, पासपोर्ट साइज, बैंक पासबुक या कैंसिल चेक और वैक्सिन सर्टिफिकेट लाना जरुरी होगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal