उदयपुर में शाम को तेज़ हवा और अंधड़ के साथ बारिश


उदयपुर में शाम को तेज़ हवा और अंधड़ के साथ बारिश

आयड क्षेत्र में पेड गिरने से सडक पर लटका बिजली का खंभा, बिजली भी गुल

 
rain

उदयपुर 5 जुलाई 2022 । झीलों की नगरी में आज मानसून मेहरबान हो गया। भारी उमस के बीच शाम को आसमान में घनघोर घटाएं छा गई। हवाओं के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब 15 मिनट रहा । 

इधर, शहर में कई जगह बारिश के साथ चली हवाओं से पेड धाराशाही हो गए। आयड क्षेत्र में पेड के साथ बिजली का खंभा सडक पर लटक गया जिससे बिजली गुल हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।  वहीं शहर के शोभागपुरा सौ फ़ीट रोड, सहेलियों की बाडी मार्ग व अन्य कई जगहों पर भी पेड धाराशाही हो गए। इसके अलावा भी शहर में कई जगह बिजली गुल रही। शहर में हुई 15 मिनट बारिश से करीब आधा इंच पानी बरसने का अनुमान है।

rain

सिंचाई विभाग से मिले आंकडे के अनुसार प्रात: 8 बजे समाप्त बीते 24 घंटों में जिले के बागोलियों मेें 24 मिमी, वल्लभनगर में 16, उदयसागर 13, नाई 14, देवास स्टेज प्रथम पर 30 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

Photo Credit - Abdul Lateef Shiekh

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal