रोमांच से भरपूर रहा उदयपुर में हरक्यूलिन ट्रायथलान - 2022


रोमांच से भरपूर रहा उदयपुर में हरक्यूलिन ट्रायथलान - 2022

शहर में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रायथलान से खेल प्रेमियों में भी उत्साह

 
hercluean triathlotn

उदयपुर। दुनिया के सबसे कठिन खेलों में शुमार हरक्यूलिन ट्रायथलॉन खेल का आयोजन शनिवार को उदयपुर की फतेह सागर पाल पर आयोजित किया गया। जोश जुनून और रफ्तार के तालमेल के साथ देश के कोने-कोने से आए एथलीट ने तय समय सीमा में अपने टास्क को पूरा किया। जिसमें उन्होंने एक ही क्रम में तैराकी, साइकिलिंग और रनिंग करके खेल प्रेमियों को रोमांचित कर दिया।

रेस डायरेक्टर जितेंद्र पटेल ने बताया कि आयोजन की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा राजस्थान अध्यक्ष अल्का मूंदड़ा की उपस्थिति में सुबह 6 बजे स्प्रिंट, ओलम्पिक ओर हाफ डिस्टेंस के करीब 150 एथलिस्ट ने फतहसागर में तैराकी शुरू की ओर इसी क्रम में तैराकी के तुरंत बाद स्टैंड पर लगी साईकिल तक दौड़ते हुए गए और साइकलिंग का टास्क शुरू किया, इसके आगे साइकलिंग को पूरा कर बिना रुके एथलिस्ट ने रनिंग भी की। स्प्रिंट में जहां 750 मीटर स्विमिंग, 20 कि.मी साइकलिंग, 5 कि.मी रनिंग, ओलंपिक केटेगरी में 1.5 कि.मी स्विमिंग, 40 कि.मी साइकलिंग, 10 कि.मी रनिंग ओर हाफ डिस्टेंस कैटेगरी में 1.9 कि.मी स्विमिंग,90 कि.मी साइकलिंग ओर 21 कि.मी रनिंग को निर्धारित कट ऑफ टाइम में पूरा किया

एथलिस्ट ने कहा रोमांच से भरा था सफर

उदयपुर ट्रायथलोन के संयोजक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि तैराकी, साइकलिंग ओर रनिंग का सफर हर एथलिस्ट के लिए रोमांच ओर नए अनुभवों से भरा रहा। देश- विदेश में सपाट सड़क पर साइकलिंग की जगह देवाली से बड़ी, गोरिल्ला ओर धार तक ऊंची- नीची ढलान, पहाड़ी एरिया की मुश्किलों से भी एथलिस्ट के हौंसले पस्त नही हुए, बल्कि उनके लिए यह सफर नए रोमांच से भरपूर रहा। 

यह रहे विजेता

पटेल ने बताया की स्प्रिंट महिला वर्ग में मोनिका फर्स्ट ओर संजना जोशी रनरअप रही। पुरुष वर्ग में राजकुमार पंवार फर्स्ट ओर बिजेंद्र सिंह रनरअप रहे। ओलंपिक फीमेल वर्ग में मानसी फर्स्ट, स्नेहल जोशी रनरअप रही, वही पुरुष वर्ग में  शशिकिरण फर्स्ट ओर प्रनब दास रनरअप रहे। इसके साथ ही ड्यूथलोंन रेस में बिटेन लखोराम प्रथम, वीरेंद्र पंवार द्वितीय, मनीष अग्रवाल तृतीय ओर महिला वर्ग में हिमानी डाँगी प्रथम रही। उदयपुर के रचित सिंघवी, शुभम कोठारी, मोहित पटेल, अक्षय गुर्जर  ने निर्धारित समय मे 1.9 किलोमीटर स्विम हाफ डिस्टेंस पूरा किया।

मेवाड़ी रनर्स की टीम हर मोर्चे पर रही तैयार

देवाली से धार तक 15 किलोमीटर ट्रेक पर एथलिट को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से मेवाड़ी रनर्स के शक्तिसिंह दुलावत, अनिल गुप्ता, साइकलिस्ट व पूर्व पार्षद लवदेव बागड़ी,करण प्रताप सिंह राव, दिलीप सोनी, राहुल रांका, दिग्विजय सिंह, मुकेश कुमावत, पद्मिनी श्रीमाली, भवानी सिंह समेत 50 लोग 5 पॉइंट पर खड़े रहकर ट्रैफिक, साइकिल की तकनीकी दिक्कत, एथलिट को बूस्टअप करने के साथ ही, एनर्जी ड्रिंक आदि उपलब्ध करवा रहे थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal