MLSU द्वारा हेरीटेज वॉक का आयोजन


MLSU द्वारा हेरीटेज वॉक का आयोजन

हेरिटेज का संरक्षण और संवर्धन अति आवश्यक, एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को संस्कार संरक्षण का सबसे उत्तम माध्यम है - कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह
 
heritage walk

उदयपुर 8 अप्रैल 2022। इतिहास विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से रूसा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पुराने उदयपुर नगर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। 

इस हैरिटेज वॉक का निर्देशन प्रो. पी. एस. राणावत द्वारा किया गया जिन्होंने ओल्ड सिटी में स्थित घंटाघर, गणेशघाटी, छोटे पुरोहित जी की हवेली, पारम्परिक भवनों, मांजी की बावड़ी, स्थानीय धातु-शिल्प, सिकलीघर इत्यादि के ऐतिहासिक पहलुओं से परिचय कराया। इस हैरिटेज वॉक में इतिहास विभाग  के विद्यार्थी, शोधार्थी, संकाय सदस्य तथा नगर के इतिहासविद सम्मिलित हुए। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने झंडी दिखाकर समूह को रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा कि धरोहर की रक्षा हम सबका परम कर्तव्य है और युवा पीढ़ी को इसके लिए तैयार किया जाना चाहिए। हैरिटेज वॉक में प्रो. सी. आर. सुथार, प्रो. प्रदीप त्रिखा, प्रो. ललित पाण्डेय, प्रो. जे. एस. खरकवाल, प्रो. महीप भटनागर, प्रो. दिग्वजय भटनागर, प्रो. प्रतिभा, डॉ. कावड़िया आदि ने अपने अनुभव सहभागियों के साथ साझा किये। 

विभाग के सदस्यों डॉ. पीयूष भादविया, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ.कैलाश चन्द गुर्जर एवम् रुसा फैलोज डॉ.अजय मोची, दिलावर सिंह, जान्हवी शर्मा, देवाशीष पालीवाल आदि ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal