मणपुरम फाइनेंस कंपनी मे अगस्त माह मे हुई डकैती की दहशत अभी भी शहरवासियों के साथ पुलिस महकमे मे भी हावी है। आलम ये है कि गलती से भी कोई इमर्जेन्सी सायरन बज जाये तो पुलिस वालों मे हड़कंप मच जाता है। मंगलवार को ऐसा ही कुछ नजारा बेकनी पुलिया मे दिखा ।
प्रताप नगर थाना स्थित बेकनी पुलिया मे आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी में अचानक सायरन बजने से लोग चिंतित हो गए। बड़ी संख्या में लोग फाइनेंस ऑफिस के बाहर जमा होने लगे ।
बताया गया कि अवकाश के चलते फाइनेंस ऑफिस बंद था। करीब 5 मिनट तक सायरन बजता रहा जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना अधिकारी दर्शन सिंह भी मौके पर पहुंचे।
बाद मे ऑफिस खोल कर कर्मचारियों ने सायरन को बंद किया। बताया गया कि टेक्निकल फाल्ट आने से सायरन बज उठा था । सायरन बंद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal