झीलों की नगरी उदयपुर में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समृद्धि फाउन्डेशन उदयपुर एवं पैसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय उदयपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका आयोजन शुभमंगल वाटिका एवं रिसोर्ट सौभागपुरा केशव नगर में दिनांक 8 और 9 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं अध्यक्ष डा. कल्पना शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में ज्योतिष एवं वास्तु के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ साथ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विषयों पर भी राजनैतिक व आर्थिक प्रगति पर चर्चा की जाएगी। देश के विभिन्न 38 शहरों से 200 से अधिक विद्वान शामिल होंगे। इसमें विशिष्ट विद्वानों में नितिन गोठी मुम्बई, सी एन जोशी कनाडा, मालिनी त्रिवेदी, डा मनीष बालरोग विशेषज्ञ पूना से, अशोक कुमार मिश्रा नेपाल से, राकेश डागर उत्तरांचल, जितेन्द्र श्रीवास्तव देहरादून, अन्जना गुप्ता भोपाल, अभिषेक जोशी जोधपुर, डा० राघवस्वरुप भट्ट अहमदाबाद से, डा. विजय कुमार पहाडीवाल, मीता जानी अहमदाबाद, चेतन शर्मा दिल्ली, सुरेश आर शर्मा इन्दौर से, श्री के आर उपाध्याय भोपाल से एवं इसी प्रकार अन्य विद्वान भी अपने उद्बोधन करेंगें। इसके साथ साथ उदयपुर सम्भाग से लगभग 100 से अधिक ज्योतिष व वास्तु के विद्वान शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में डा. परमेन्द्र दशोरा सेवानिवृत्त कुलपति कोटा विश्वविद्यालय, उमाशंकर शर्मा भूतपुर्व कुलपति कृषि विश्वविद्यालय, राहुल अग्रवाल मैनेजिंग डाइरेक्टर पैसिफिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन एवं डा. रश्मि बोहरा निदेशक कोटा ओपन विश्वविद्यालय होंगें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal