भारत में पहली बार उदयपुर में होगा इंटरनेशनल क्लासिकल डान्स फेस्टिवल

भारत में पहली बार उदयपुर में होगा इंटरनेशनल क्लासिकल डान्स फेस्टिवल

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मिल चौथे इंटरनेशनल क्लासिकल डान्स फ़ेस्टिवल की दी जानकारी

 
dance

इससे पूर्व यह फेस्टीवल वर्ष 2018 में नेपाल,वर्ष 2019 में थाईलेण्ड-बैंकोक व वर्ष 2020 में मलेशिया में हो चुका है

उदयपुर। ऑल इंडिया डांससर्स एसोसिएशन व कथक़ आश्रम उदयपुर द्वारा 27 अप्रेल से आयोजित किये जाने वाले 4 दिवसीय इंटरनेशनल डान्स फ़ेस्टिवल की आयोजक टीम ने पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्रसिंह से मिल आयोजन की कार्यकम की जानकारी दी। इस अवसर पर चंद्रकला चौधरी, एडवोकेट विकास त्रिपाठी , मुकेश माधवनी , विकास जोशी , हाईटेक सिस्टम रीजनल मेनेजर संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। कथक़ आश्रम निर्देशिका चंद्रकला चौधरी ने पर्यटन मंत्री को उदयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने का निवेदन कर उन्हें आयोजन संबंधी जानकारी प्रदान की। इस पर पर्यटन मंत्री ने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया एवं कार्यक्रम का संचालन सफल रूप से करवाने हेतु विभागीय मदद का आश्वासन दिया।

लक्ष्मी पब्लिसिटी के डायेरक्टर विकास जोशी ने बताया कि भारत में पहली बार होने वाले इन्टरनेशनल क्लासिकल डांस फैस्टीवल का आयोजन राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर में 27 अप्रेल से 30 अप्रेल 2022 को होने जा रहा है। इससे पूर्व यह फेस्टीवल वर्ष 2018 में नेपाल , वर्ष 2019 में थाईलेण्ड-बैंकोक व वर्ष 2020 में मलेशिया में हो चुका है। यह आयोजन लुप्त होती भारतीय नृत्य कला / क्लासिकल डांस को देश विदेश में प्रमोट करने हेतु एक प्रयास है।
 

एडवोकेट विकास त्रिपाठी ने बताया कि उदयपुर शहर में होने वाले इस आयोजन में देश विदेश से तकरीबन 400-500 प्रतिभागी व कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।  उदयपुर फ़ेस्टिवल टीम के सदस्य मुकेश माधवानी ने बताया कि इसमें विशेष कलाकारों को डॉ.संध्या पुरेचा , भरत नाट्यम (मुम्बई),शैयजा बीनेश, मोहिनीअठ्म ( केरल ), कलाइममानी गोपीका वर्मा, मोहिनीअठ्म  (चौन्नई), विधुशी उमा डोगरे, कथक, (मुम्बई), पद्मश्री गीता चन्द्रन, भरतनाट्यम (देहली) , संध्या मनोज एण्ड डॉ.जी रितेश बाबू , कुचीपुडी एवं ओडीशी जुगलबंदी ( मलेशिया एवं भिलाई ) भी अपनी प्रस्तुतियां देने हेतु उदयपुर आयेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal