जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विवार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न


जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विवार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के प्रदेश अध्यक्ष, भाग सिंह प्रदेश महासचिव निर्वाचित

 
jar
उदयपुर से कौशल मूंदड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नानालाल आचार्य उपाध्यक्ष, राजेश वर्मा प्रदेश सचिव और भरत शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने

उदयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विवार्षिक चुनाव आम सहमति से निर्विरोध सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने रविवार को निर्वाचन की घोषणा की। विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे के इच्छुक कुछ प्रत्याशियों के आम सहमति से शनिवार को नामांकन पत्र वापिस लिए गए। रविवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है।

मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। भाग सिंह प्रदेश महासचिव एवं लेशिष जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह शेखावत जयपुर, ओम चतुर्वेदी पाली, कुश मिश्रा बारां, अनुराग हर्ष बीकानेर, दीपक लवानिया भरतपुर, विकास शर्मा जयपुर, कौशल मूंदडा उदयपुर का निर्वाचन हुआ।

इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा जयपुर, शहजाद खान भीलवाडा, सुरेश पारीक जोधपुर, दीपक शर्मा अजमेर, बृजेश व्यास जयपुर, नानालाल आचार्य उदयपुर, भंवर सिंह कछवाहा झालावाड़ एवं सचिव पद पर वरिष्ठ पत्रकार दीपशिखा शर्मा जयपुर, अशोक श्रीमाल जयपुर, दिलीप सिंह भाटी बीकानेर, राजेश वर्मा उदयपुर, मुकेश शर्मा जयपुर, राकेश जैन टोंक, विनोद गौतम अजमेर निर्विरोध चुने गए हैं।

इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य में एस.एन.चावला टोंक, डॉ.सुरेश खटनावालिया जोधपुर, दिलीप सोनी  झालावाड़, जगदीश पोरवाल झालावाड़, नीतेश शर्मा झालावाड़, रणवीर सिंह चौहान झालावाड़, अरुण बाहेती अजमेर, उमाकांत जोशी अजमेर, रामेश्वर चौहान पाली, सुरेश रावत पाली, राहुल भारद्वाज दौसा, योगराज गौतम दौसा, दुर्गाशंकर शर्मा बूंदी, महेन्द्र कुमार शर्मा बूंदी, संजय लड्डा भीलवाड़ा, पंकज कुमार सुराणा अलवर, विपिन कुमार शर्मा अलवर, भरत मिश्रा उदयपुर, संत कौशिक भरतपुर, चंचल सनाढ्य प्रतापगढ़, प्रवीण कुमार कोठारी निर्वाचित हुए हैं।

लम्बे समय से सक्रिय पत्रकारिता में है पदाधिकारी व सदस्य

जार के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा तीन दशक से अधिक समय से सक्रिय पत्रकारिता में है। वे दैनिक भास्कर और राजस्थान पत्रिका के विभिन्न संस्करणों में लम्बे समय तक सम्पादकीय विभाग में रहे। वर्तमान में दैनिक जागरण उदयपुर के ब्यूरो चीफ है। प्रदेश महासचिव भाग सिंह व प्रदेश कोषाध्यक्ष लेशिष जैन दो दशक से राजस्थान पत्रिका में रहे और राजस्थान पत्रिका के मजीठिया वेजबोर्ड के फाइटर है। 

इसी तरह निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, राष्ट्रदूत आदि राज्यस्तरीय समाचार पत्रों में लम्बे समय से कार्यरत हैं। जार के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव संजय सैनी व कार्यकारिणी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और पत्रकार हितों के लिए कार्य करते रहने की उम्मीद जताई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal