geetanjali-udaipurtimes

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ उदयपुर पहुंची

फोटो शूट के सिलसिले में पहुंची उदयपुर

 | 

उदयपुर 12 जनवरी 2023 । लेकसिटी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्सर छुट्टियां मनाने और फोटो शूट के लिए आते रहते है आज इसी क्रम में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ उदयपुर आई। 

उदयपुर में जैकलीन फर्नांडीज़ शहर की एक होटल में फोटो शूट के लिए आई हुई है। इससे पूर्व भी वह नवम्बर 2021 में उदयपुर के जगमंदिर में शादी समारोह में प्रस्तुति देने आ चुकी है।  

jacquelen fernandez

बता दे कि कोविड के बाद लेकसिटी में फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा हुआ हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही और सिंगर कैलाश खेर उदयपुर पहुंचे थे। इससे पहले क्रिकेटर शिखर धवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, मीका सिंह सहित कई बॉलीवुड हस्तियां उदयपुर आ चुकी है। 

Jacquelen fernandez

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ जेंटलमैन, अलादीन, हॉउस फूल 2, जुड़वाँ 2 और मिसेस सीरियल किलर में नज़र आ चुकी है। आखिरी रिलीज़ हॉरर कॉमेडी भूत पुलिस में नज़र आई थी। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ का नाम हाल ही ठग सुकेश के साथ चर्चा में रहा है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal