उदयपुर में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा, चप्पे चप्पे पर मौजूद पुलिस


उदयपुर में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा, चप्पे चप्पे पर मौजूद पुलिस

दोपहर बाद 4 बजे जगदीश मंदिर से निकली यात्रा
 

 
Rathyatra
भगवान जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा आज

उदयपुर 1 जुलाई 2022 । शहर में भगवान जगन्नाथ 95 किलो चांदी के रथ पर सवार होकर आज नगर भ्रमण पर निकले है।  भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज दोपहर बाद 4 बजे जगदीश मंदिर से शुरू हुई। देर रात सम्पन्न होकर पुनः जगदीश मंदिर पहुंचेगी। 

चांदी के रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ की यात्रा में 15 से 20 हज़ार भक्तो ने रथ पर पुष्प वर्षा करते हुए भक्ति गीत और भगवान के जयकारो का उद्घोष किया। भक्तो के जोश के चलते रथयात्रा का पूरा मार्ग भक्तिमय नज़र आ रहा है। 
 

दो साल बाद निकली रथ यात्रा 

कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से उदयपुर शहर में रथ यात्रा नहीं निकाली जा सकी है।  आज दो साल बाद पुनः रथयात्रा निकाली जा रही है। जगदीश मंदिर में महाआरती के साथ रथयात्रा सम्पन्न होगी। उदयपुर में निकाली जाने वाली रथयात्रा तीसरी सबसे बड़ी रथयात्रा है। 

चप्पे चप्पे पर मौजूद है पुलिस 

उदयपुर में दो दिन पूर्व हुयी कन्हैयालाल टेलर की नृशंस हत्या के बाद उपजे हालात के मध्यनज़र रथयात्रा के मार्ग में चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद है।  इस वर्ष तीन गुना पुलिस के जवान मौजूद है।  सीधे तौर पर कमान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिनेश एम एन ने संभाल रखी है। 

इससे पूर्व दिन में 1 बजे प्रेस को सम्बोधित करते हुए दिनेश एम एन ने बताया की करीब दो हज़ार जवानो को तैनात किया गया है।  जो की पिछले वर्ष से तीन गुना अधिक है। यात्रा पर नज़र रखने के लिए आठ आईपीएस, डिप्टी और निरीक्षकों को भी तैनात किया गया है जो की पिछले वर्षो निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा में अपनी सेवाएँ दे चुके है।      

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal