जयपुर के डॉक्टर्स की टीम ने इलाज किया कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह का


जयपुर के डॉक्टर्स की टीम ने इलाज किया कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह का

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज हो गया था।
 
Dr Manish agrwal and Dr Rashim Kataria

उदयपुर 4 अक्टूबर 2022 । कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज हो गया था। राजकुमार को गंभीर हालत में 1 अक्टूबर को एमबी हॉस्पिटल लाया गया था। जिसके बाद जयपुर से डॉक्टर्स की एक टीम उदयपुर भेजी गई जो सोमवार रात उदयपुर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद राजकुमार शर्मा का सफल ऑपरेशन किया गया। 

दरअसल, पूरा मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के दो वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बनाकर उदयपुर भेजी थी जो सोमवार रात को उदयपुर पहुंची। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया, जो देर रात तक चला। जयपुर से डॉक्टर मनीष अग्रवाल और राशिम कटारिया उदयपुर पहुंचे। 

बता दें, जयपुर के एसएमएस अस्पताल से डॉक्टरों की विशेष टीम शाम करीब 4:30 बजे रवाना हुई थी। ऐसे में राज्य सरकार के आदेश पर टीम के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें उदयपुर भेजा गया। रात करीब 9:40 मिनट पर टीम के सदस्य एमबी अस्पताल पहुंचे. हालांकि इससे पहले ही एमबी अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन को लेकर पूरी तैयारियां कर रखी थी। राजकुमार शर्मा का रात करीब 1:15 तक ऑपरेशन चला जो कि सफल रहा। 

फिलहाल राजकुमार शर्मा को वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन के बाद अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal