उदयपुर 29 जून 2022 । कल मंगलवार को मारे गए कन्हैयालाल का आज बुधवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहर में कर्फ्यू के बाद उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ जुटी। लोगों ने 'हत्यारों को फांसी दो' के नारे लगाए। कन्हैया की हत्या के विरोध में शहर के उन हिस्सों में भी बाजार बंद रहा, जहाँ कर्फ्यू नहीं लगा हुआ है।
वहीँ कन्हैयालाल के अंतिम सस्कार के बाद हिरणमगरी सेक्टर 14 में कुछ घरो में तोड़फोड़ और मारपीट की खबरे मिली है।
राजसमंद के भीम क्षेत्र जहाँ से हत्यारो को गिरफ्तार किया गया था। वहां भी उदयपुर की घटना प्रदर्नकारी कर रहे थे, उसी दौरान पुलिसकर्मी के रोकने पर भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर तलवार मार दी। गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल को अजमेर रेफर किया गया है।
कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी पर हमले के बाद पुलिस और घटना के विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal