विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में चल रही 34 वी राष्ट्रीय अंडर 8 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी की होनहार शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार ने कमाल करते हुए 10 चक्र पश्चात 7 अंक बनाकर प्रतियोगिता में टॉप 10 में बनी हुई हे।
लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि उड़ीसा शतरंज संघ की मेजबानी में चल रही 34 वें राष्ट्रीय अंडर 8 बालिका शतरंज प्रतियोगिता मैं अंतिम 11 चक्र कल शनिवार को प्रातः 9:00 बजे खेला जाएगा। शतरंज प्रशिक्षक व सचिव विकास साहू ने बताया कि कियाना परिहार ने 10 चक्रों में पांच जीत व 4 मुकाबले बराबरी पर खत्म किए एक मुकाबला जिसमें वह पराजित समय खत्म हो जाने से हुई।
संरक्षक तुषार मेहता व लेकसिटी के अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को कियाना परिहार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और वह उस पर खरी उतरेगी इस अवसर पर सभी द्वारा उसे बधाई प्रेषित की गई।
इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता,अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कियाना को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal