लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने


लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

इस नवीन कार्यकारिणी में सचिव पद पर सतीश शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर हिमांक तलेसरा को चुना गया है।
 
lakshyraj singh mewad

उदयपुर 18 अप्रैल 2022। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव विधिवत हुए। समिति के नए सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि इस चुनाव में भी सर्वसम्मति से एक बार फिर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को महाराणा प्रताप स्मारक समिति का अध्यक्ष चुना गया है। 

इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि त्याग, बलिदान, शौर्य और पराक्रम की प्रतिमूर्ति प्रात: स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन मूल्य वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अति प्रासंगिक हैं, जो ह्रदय में राष्ट्रभक्ति के भाव जागृत करते रहते हैं। महाराणा प्रताप का पर्यायवाची स्वतंत्रता है। प्रतापी प्रताप ताउम्र देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए धर्म की पताका को मेवाड़ में फहराते रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी के संरक्षण और संवर्धन के लिए वे हमेशा की तरह आगे भी तत्पर रहेंगे। इस नवीन कार्यकारिणी में सचिव पद पर सतीश शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर हिमांक तलेसरा को चुना गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal