लम्पी स्किन रोग मनुष्यों में नहीं होता है - डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज

लम्पी स्किन रोग मनुष्यों में नहीं होता है - डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज

मक्खी, मच्छर, चिंचड़ों को नियंत्रित कर इस रोग के फैलाव को रोक सकते हैं

 
l

उदयपुर 29 अगस्त। संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज ने डुंगरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मक्खी, मच्छर, चिंचड़ों को नियंत्रित कर इस रोग के फैलाव को रोक सकते हैं। इन्हे गंभीरता से लेकर इनका उन्मूलन करना सुनिश्चित करें तथा इनके उन्मूलन के लिए मेडिकल व कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर सामूहिक प्रयासों से इस बीमारी से पशुधन को बचाएं।
 

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि जिन क्षेत्रों में रोग प्रकोप नहीं है, उनमें टीकाकरण कार्यक्रम तेजी से संचालित करें। टीकाकरण से पूर्ण उस क्षेत्र को पूर्ण रूप से वेक्टर से मुक्त करें। डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि उदयपुर मे 3872, चित्तौड़ में 17738, राजसमन्द में 4308, बांसवाड़ा में 16000, प्रतापगढ़ में 8228 पशुओं को इस रोग से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। उपनिदेशक डॉ. शक्ति सिंह ने बड़गांव का दौरा कर स्थानीय सरपंच से संपर्क किया और इस रोग की रोकथाम मे सहयोग करने की अपील की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal