बाड़ेबंदी में विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की तबियत बिगड़ी


बाड़ेबंदी में विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की तबियत बिगड़ी

ताज अरावली से उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल लाया गया

 
OMPRAKASH HUDLA
कल भी 3 विधायकों की बिगड़ी थी तबियत 

उदयपुर 4 जून 2022। आगामी राज्यसभा के चुनाव के लिए कांग्रेसी विधायकों की उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में बाड़ाबंदी की गई है।  बाड़ाबंदी के दौरान दौरान राजस्थान के महवा विधानसभा के विधायक ओम प्रकाश हुडला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। 

विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को अरावली रिजॉर्ट से उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में लाया गया जहां हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया है।  विधायक हुड़ला के स्वास्थ्य की देखभाल उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर लाखन पोसवाल और अन्य सीनियर डॉक्टर कर रहे हैं।

कल भी 3 विधायकों की बिगड़ी थी तबियत 

बाड़ेबंदी के दौरान कल शुक्रवार को भी 3 विधायकों  बिगड़ गई थी। फतेहपुर विधायक हाकम अली खान को थायरॉइड बढ़ गया था।  उन्हें ड्रिप चढ़ानी पड़ी थी। वैर भुसावर के विधायक भजनलाल जाटव को भी असहजता महसूस होने पर उनका बीपी जांचा गया था। अन्य अन्य विधायक को डायरिया की शिकायत होने पर ड्रिप चढ़ाई गई। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal