MPUAT में सत्येन्द्र यादव चुने गये छात्रसंघ अध्यक्ष


MPUAT में सत्येन्द्र यादव चुने गये छात्रसंघ अध्यक्ष

प्रौ. डॉं. मुरतजा अली सलोदा ने पद की गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई

 
MPUAT

उदयपुर, 27 अगस्त 2022, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावो में शनिवार को मतगणना के पश्चात चुनाव नतीजें घोषित किये गयें।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारी डॉं. मुरतजा अली सलोदा ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 22 पोलिंग बूथ बनाये गये थे। वर्तमान छात्रसंघ चुनाव मे केंद्रीय कार्यकारिणी के लिये कुल 2730 मतदाताओं मे से 2246 (82.27 प्रतिशत) छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर प्रौधोगिकी एवं अभियात्रिकी महाविधालय के सत्येन्द्र यादव ने (953 मत) विजय प्राप्त की, महासचिव के पद पर राजस्थान कृषि महाविधालय के मनीष कुमार बुनकर ने ( 946 मत)  विजय प्राप्त की, तथा इसी तरह संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष के पद पर प्रौधोगिकी एवं अभियात्रिकी महाविधालय की प्रत्याषी सुश्री अन्जली चौधरी ने (794 मत)  विजय प्राप्त कीे। शोध प्रतिनिधि के पद पर राजस्थान कृषि महाविद्यालय के मनोज कुमार मीणा (65 मत) से विजयी रहे । 

विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रौ. आई.वी. त्रिवेदी ने नव गठीत कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।

विश्वविद्यालय चुनाव मतगणना के रिटर्नीग आफिसर प्रो. एम.के. कौशिक  ने बताया कि मतगणना शांति पूर्ण सम्पन्न की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चुनाव पर्यवेक्षक ड़ॉ. एस.के. शर्मा व विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारी डॉं. मुरतजा अली सलोदा, पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत सुरजपोल थानाधिकारी लीला राम भी उपस्थित थे। 

विजयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरन्त पश्चात् प्रौ. डॉं. मुरतजा अली सलोदा ने पद की गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई । उन्होने जिला प्रशासन पुलिस बल एवं सभी चुनाव अधिकारियों सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal