अमरपुरा की खेड़ा खूंट माता की 1001 दीपक की महाआरती


अमरपुरा की खेड़ा खूंट माता की 1001 दीपक की महाआरती

शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर हुआ आयोजन

 
Mahaaarti

उदयपुर 4 अक्टूबर 2022 । शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर अमरपुरा की खेड़ा खूंट माता के 1001 दीपक की महाआरती का आयोजन किया गया।  शारदीय नवरात्रि पर खेड़ा कूट माता मंदिर परिसर में कई आयोजन किए जाते हैं लेकिन दुर्गा अष्टमी पर विशेष पूजा अर्चना के साथ 1001 दीपक की महा आरती की जाती है । 

इस आरती में ग्रामीण इलाकों से कई महिला और पुरुष भाग लेते है और खेंडा खूंट माता के दर्शन करते हैं। मंदिर पुजारी गोपाल जनवा ने बताया कि इस महा आरती में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे सहित कई प्रदेशों से लोग आरती में शामिल होने पहुंचते हैं और माता के दर्शन करते हैं । 

maha aarti

महाआरती के बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है । भजन संध्या में आए भजन कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देते हैं । मंदिर परिसर में आने वाले हैं भक्तों को मंदिर परिवार की ओर से प्रसाद वितरण किया जाता है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal