क़र्ज़ से परेशान होकर जान देने वाले दीपक मेहता के समर्थन में कल बंद रहेंगे बाजार

क़र्ज़ से परेशान होकर जान देने वाले दीपक मेहता के समर्थन में कल बंद रहेंगे बाजार

कल सुबह 10 से 12 बजे तक कोलपोल, घंटाघर, मोचीवाड़ा, बड़ा बाजार, मालदास स्ट्रीट, सिंधी बाजार, भड़भुजा घाटी, मोचीवाड़ा में रहेगा बंद

 
deepak mehta case

व्यापारी जुलूस के रूप में कोलपोल से सिंधी बाजार, मार्शल चौराहे, लखारा चौक, मंडी की नाल, दिल्लीगेट होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन देंगे

उदयपुर 21 मार्च 2022 । श्री व्यापार संघ के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया जैसा की विदित है कि कोलपोल स्थित बाबूलाल मेहता एंड संस के मालिक स्वर्गीय दीपक मेहता के द्वारा ब्याज माफियाओं के अत्यधिक तंग करने एवं मूल से अधिक ब्याज चुकाने के बावजूद भी हेमलता कांकरिया और उसके पति निरंजन मोगरा द्वारा प्रताड़ित कर जान देने पर मजबूर किया गया। 

उक्त प्रकरण में 14 मार्च को पुलिस के प्रकरण दर्ज कराया गया परंतु अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं होने पर उदयपुर के व्यापारियों द्वारा उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष मदन लाल सिंघटवाडिया, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, कोलपोल व्यापार संघ के संरक्षक एवं भाजपा नेता डॉ. जिनेंद्र शास्त्री होलसेल क्लॉथ व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय पोरवाल आदि ने संबोधित किया। 

बाजार बंद रहेंगे

22 मार्च मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कोलपोल, घंटाघर, मोचीवाड़ा, बड़ा बाजार, मालदास स्ट्रीट, सिंधी बाजार, भड़भुजा घाटी, मोचीवाड़ा आदि बाज़ारो में व्यवसाय बंद रखकर सभी व्यापारी जुलूस के रूप में कोलपोल से सिंधी बाजार, मार्शल चौराहे, लखारा चौक, मंडी की नाल, दिल्लीगेट होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन देंगे।

इस अवसर पर कोलपोल व्यापार संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चित्तौड़ा, महामंत्री दीपक जैन, इरशाद चैनवाला, होलसेल गोल्ड व्यापार संघ के अध्यक्ष विश्वास सोनी, उपाध्यक्ष शैलेश मेहता, अन्नपूर्णा माताजी धर्माेत्सव समिति के अध्यक्ष कुंदन चौहान, मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ के महामंत्री मयंक सवकीं, बड़ा बाजार व्यापार संघ के महामंत्री नयन नैनावटी, सिंधी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक पगारिया, सिंधी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष राकेश कोठारी, भड़भुजा घाटी व्यापार संघ के अध्यक्ष फतेह लाल नागदा, घंटाघर मोचीवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश सोनी ,उदयपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष लोकेश सोनी, मराठा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मराठा, विजय मेहता, लोकेश तलेसरा, राजेंद्र पोरवाल, प्रकाश सिंह, भूपेंद्र सरूपरिया, कैलाश सोनी, दीपक पामेचा आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web