तीन दिन जिले की 9 तहसीलों में जनसुनवाई करेंगे विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त


तीन दिन जिले की 9 तहसीलों में जनसुनवाई करेंगे विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त

मिशन तहसील 392: उदयपुर जिले में दूसरा चरण 23 से

 
a

कलक्टर ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश

उदयपुर, 14 दिसंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392‘ जनसुनवाई कार्यक्रम का उदयपुर जिले में दूसरा चरण 23 से 25 तक चलेगा। विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा 23 से 25 दिसंबर तक उदयपुर दौरे पर रहेंगे और इस 4 दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिले की 9 तहसीलों में विशेष योग्यजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनसुनवाई की जाएगी।
 

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को इस जनसुनवाई कार्यक्रम में सरकार की मंशा के अनुरूप पात्रजनों को लाभान्वित करने एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलक्टर ने रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला अग्रणी बैंक, नगर निगम, शिक्षा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्योग, कौशल उद्यमिता व रोजगार विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस अभियान के अंतर्गत जनसुनवाई में विशेष योग्यजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित करने तथा विशेष योग्यजनों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करने एवं विभाग से संबंधित योजनाओं के फ्लेक्स बैनर पंपलेट एवं आवेदन पत्र सहित जनसुनवाई स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
 

यह रहेगा जनसुनवाई कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेष योग्यजन के राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा 22 दिसंबर को सायं उदयपुर आएंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त 23 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से गोगुन्दा तहसील में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर एक बजे कोटड़ा तथा सायं 4 बजे झाड़ोल तहसील की जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 24 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे ऋषभदेव, दोपहर एक बजे खेरवाड़ा तथा सायं 4 बजे नयागांव तहसीलों में जनसुनवाई करेंगे। 25 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे सेमारी, दोपहर एक बजे सराड़ा तथा सायं 4 बजे गिर्वा तहसील में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की परिवेदनाओं का नियमानुसार मौके पर ही समाधान करेंगे। उसके बाद विशेष योग्यजन आयुक्त राजसमन्द के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal