उदयपुर में चार दिवसीय राष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस नेपकोन-2022 का हुआ उद्घाटन


उदयपुर में चार दिवसीय राष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस नेपकोन-2022 का हुआ उद्घाटन

आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज में वर्कशॉप का हुआ आयोजन

 
NAPCON 2022

चेस्ट विशेषज्ञों का 24 वाँ चार दिवसीय र्राष्ट्रीय कांफ्रेंस नेपकोन-2022 आज गुरुवार से 13 नवंबर रविवार तक उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज और रबीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गया है। आज गुरुवार को र्राष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस नेपकोन-2022 का भव्य उद्घाटन गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के स्व. श्रीमती नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुआ। 

नेपकोन-2022 का भव्य उद्घाटन  विशिष्ट अतिथि जे.पी. अग्रवाल, चेयरमैन गीतांजली ग्रुप व चीफ पैट्रन, नेपकोन-2022, डा. राजीव जैन कुलपति  राजस्थान यूनिवर्सिटी (जयपुर), प्रोफेसर आई. वी. त्रिवेदी कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (उदयपुर) के द्वारा किया गया साथ ही नेशनल कॉलेज ऑफ़ चेस्ट फिजिशियनस (एन.सी.सी.पी.) के अध्यक्ष डा. राकेश भार्गव , सचिव डा. एस. एन. गॉड , नेपकोन- 2022 आर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ एस. के.लुहाडिया, पेट्रन  डॉ लाखन पोसवाल, आर्गेनाइजिंग सेक्टेरी डॉ. महेंद्र कुमार एवम् डॉ अतुल लुहाडिया, इंडियन चेस्ट सोसाइटी (आई.सी.एस.)के अध्यक्ष डा. डी. जे. रॉय , सचिव डा. राजेश स्वर्णकार एवम्  साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ.एस.के.कटियार की गरिमामय उपस्तिथि डाइस पर रही। 

इसके साथ ही आज आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में श्वास रोग विशेषज्ञों की नेपकोन- 2022  वर्कशॉप का विधिवत उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया| जिसमें डॉ एस.के लुहाडिया, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अतुल सी.मेहता, डॉ एस.एन गौड़, डॉ सूर्यकांत , डॉ विनोद जोशी उपस्थित रहे। 

प्रथम दिन वर्कशॉप में देश विदेश से 750 से अधिक पलमोनरी विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यशाला में देश विदेश के 250 से अधिक अनुभवी एवं वरिष्ठ विशेषज्ञों ने इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं का लाइव (सजीव) प्रदर्शन किया। जिससे उपस्थित डॉक्टर प्रतिभागियों को व्यवहारिक रूप से स्वयं सभी प्रक्रियाओं को सीखने का अवसर प्रदान किया गया। इस प्रकार से कुल 13 वर्कशॉप्स का आयोजन प्रथम दिवस पर किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal