उदयपुर, 28 अगस्त। पिछले 22 सालों से 2151 दिव्यांग एवं निर्धन जोड़ों की गृहस्थी बसाने वाला नारायण सेवा संस्थान का दो दिवसीय 38वां निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह रविवार को सेवामहातीर्थ में गणेश वंदना और विभिन्न वैवाहिक रस्मों के साथ शुरू हुआ।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए 1200 से अधिक अतिथियों की उपस्थिति में हल्दी की रस्म हुई। विवाह सूत्र में बंधने वाले युवक-युवतियां पीले परिधानों में सजे-धजे थे। वहीं विवाह गीतों की धुनों के बीच परिजनों एवं कन्यादानियों ने दुल्हा-दुल्हनों को हल्दी का उबटन लगाकर हल्दी रस्म निभाई। इसके बाद मेहंदी रस्म अदायगी में अतिथियों ने नृत्य डांस किया तथा संस्थान सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल एवं निदेशक वंदना अग्रवाल ने जोड़ों को पंक्तिबद्ध बैठाकर हाथों और पांवों में मेहंदी लगाई। खुशी और आनन्द का सैलाब ऐसा था कि पधारें हुए अतिथियों की दो टीमें बनाकर विवाह गीतों की अन्ताक्षरी हुई। संस्थापक चैयरमेन पद्मश्री कैलाश मानव के सानिध्य में अतिथि सत्कार समारोह हुआ जिसमें अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा से अभिनन्दन किया गया। शहर के प्रमुख समाज सेवी हरिश राजानी, कमल पाहुजा एवं श्रद्धा गट्टानी ने परिणय सूत्र में बांधने वाले जोड़ों को अग्रीम आशीष दिया।
इंद्रधनुषी परिधान में फूलों से सजी बग्गियों - जीपों में सवार दूल्हा - दुल्हन
यह दिव्य अवसर था नारायण सेवा संस्थान में सोमवार को होने वाले निःशुल्क दिव्यांग एंव निर्धन जोड़ों के विवाह से पूर्व रविवार शाम शहर में निकली भव्य बिन्दोली का। सामूहिक विवाह की पूर्व संध्या पर निकली बिन्दोली को संस्थान संस्थापक पद्म श्री कैलाश ‘ मानव ‘ महापौर गोविन्द सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी व संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम परिसर से रवाना किया। जो सूरजपोल, बापू बाजार , देहली गेट , टाऊन हॉल रोड होते हुए पुनः निगम परिसर में पहुंची । बिन्दोली में विभिन्न प्रांतो से आए अतिथियों ने दिव्यांगों पर स्नेह का ऐसा उल्लास बिखेरा कि जहां से भी बिन्दोली गुजरी वहां खड़े लोगों ने फूल बरसाते हुए झूम उठे। लकदक रोशनी के साथ निकली इस बिन्दोली में 51 जोड़े बग्गी - जीपों में सवार थे । बिन्दोली में शामिल स्त्री - पुरुषों ने देशभक्ति और विवाह के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए । इस अवसर पर ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, भगवान प्रसाद गौड़,नरेंद्र सिंह मौजूद रहे। संचालन महिम जैन ने किया।
सामूहिक विवाह आज
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया की सोमवार को प्रातः 9.30 बजे संस्थान के बड़ी स्थित सेवा महातीर्थ में आयोजित विवाह समारोह में राजस्थान , बिहार , गुजरात , उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के 51 दिव्यांग एंव निर्धन जोड़े जनम -जनम के साथी बनेंगे । समारोह में जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, विधायक फूल सिंह मीणा सहित कई अतिथि जोड़ो को आशीर्वाद देंगे। विवाह स्थल पर 51 वेदी - कुण्ड बनाए गए हैं । प्रत्येक वेदी पर मौजूद आचार्य वैदिक मंत्रो के साथ पाणिग्रहण संस्कार की विधि सम्पन्न कराएंगे । प्रत्येक जोड़े को संस्थान की और से नई गृहस्थी के लिए आवश्यक सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal