नीमच माता स्कीम क्षेत्रवासी गंदे पानी से त्रस्त


नीमच माता स्कीम क्षेत्रवासी गंदे पानी से त्रस्त

गंदा पानी टैंक के जरिए रह रहे लोगों के घरों में पानी रिसकर जा रहा है

 
dewali

उदयपुर 31 दिसंबर 2022 । देवाली स्थित नीमच माता स्कीम में रह रहे क्षेत्रवासियों को इस कड़कड़ाती ठंड के मौसम में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।  

दरअसल नीमच माता मंदिर के नीचे स्थित पानी की टंकी की साफ-सफाई करने के दौरान गंदा पानी टैंक के जरिए रह रहे लोगों के घरों में पानी रिसकर जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें अपने घरो को छोड़कर बालकनीयों में सोना पड़ रहा है।  

इस समस्या की शिकायत जलदाय विभाग को भी कई बार क्षेत्रवासियों ने की लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां जलदाय विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और सिर्फ आश्वासन देकर चले गए। इससे नजर आ रहा है कि समस्या का कोई हल नहीं निकलने वाला।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal