ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट मामला-एटीएस ने अभियुक्तो के घर से ज़िंदा डेटोनेटर और कागज़ात बरामद किये


ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट मामला-एटीएस ने अभियुक्तो के घर से ज़िंदा डेटोनेटर और कागज़ात बरामद किये

फला सेमलदरी ग्राम एकलिंगपुरा स्थित उसके मकान से घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन और मोटर साइकल भी ज़ब्त

 
railway track blast

उदयपुर। रविवार को एटीएस कि टीम ने अभियुक्त धूलचंद मीणा की सूचना के आधार पर फला सेमलदरी ग्राम एकलिंगपुरा स्थित उसके मकान में उसके द्वारा बिहारीलाल सुहालका के पुत्र अंकुश सुहालका से लाकर विस्फोट में काम में लिए गए सामान के पश्चात शेष बचे सामान में से छिपा कर रखे गए एक ज़िंदा डेटोनेटर एवं सेफ़्टी फ़्यूज़ वायर के दो टुकड़े बरामद किए गए।

साथ ही उसके घर पर रखी पेटी से उसके द्वारा विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों को अवाप्तशुदा ज़मीन, नौकरी, मुआवज़े एवं बम विस्फोट एवं अन्य चेतावनी स्वरूप लिखे गए प्रार्थना पत्र, परिवाद, आरटीआइ की सूचना एवं अन्य दस्तावेज ज़ब्त किए गए।

अभियुक्त प्रकाश मीणा की सूचना के आधार पर फला सेमलदरी ग्राम एकलिंगपुरा स्थित उसके मकान से घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन और मोटर साइकल को ज़ब्त किया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal