ओंको-कॉन 2022 का हुआ आयोजन


ओंको-कॉन 2022 का हुआ आयोजन

इसकी थीम "ए मीनिंगफुल कन्वर्सेशन: विनिंग ओवर द कैंसर" रही

 
GMCH

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर व  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर के तत्वाधान में ओंको-कॉन 2022 का आयोजन उदयपुर में किया गया। इसकी थीम "ए मीनिंगफुल कन्वर्सेशन: विनिंग ओवर द कैंसर" रही। कार्यक्रम के दौरान 150 से अधिक शहर के जाने-माने ओंकोलोजिस्ट, अन्य विभागों के डॉक्टर्स, आई.एम.ए. के मेम्बेर्स ने भाग लिया।  कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सुनील चुग, प्रेसिडेंट इलेक्ट राजस्थान व डॉ आनंद गुप्ता प्रेसिडेंट आई.एम.ए उदयपुर ने की। 

डॉ चुग ने ज्ञात कराया कि चिकित्सा क्षेत्र में वर्तमान परिस्थितियों के बारे में बताया और उपस्तिथ सभी डॉक्टर्स को सलाह दी कि हम सभी को अपनी बेहतरीन तरीके से अपनी सेवाएं देनी चाहिए और वर्तमान में हो रहे हिंसा जैसे कृत्यों में अपनी आवाज़ एकजुट रखने की आवशयकता है। वहीँ डॉ आनंद गुप्ता ने सुझाया कि जिस तरह से कैंसर की बीमारी बढ़ रही है, ऐसे में इस तरह की कांफ्रेंस बहुत कारगर साबित होंगी।   

जीएमसीएच सीईओ श्री प्रतीम तंबोली ने “स्ट्रेटजी टू क्रब कैंसर क्लोज द केयर गैप” पर व्याख्यान में बताया कि कैंसर की दर सम्पूर्ण विश्व में बढ़ती जा रही है। आज 185 देशों में 36 प्रकार के अलग अलग कैंसर से लोग ग्रस्त हो रहे हैं और भारत में कैंसर की दर 75 वर्ष से ऊपर के वृद्धों में कैंसर की दर 10.4% व मृत्युदर 7.1%  है। महिलाओं और पुरूषों में ज्यादातर जो कैंसर देखने में आ रहे हैं उनमे स्तन कैंसर और मुंह का कैंसर,सर्विक्स कैंसर, आँतों व फेफड़ों का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर है। इन बढ़ते हुए कैंसर की दर को देखते हुए उन्होंने जोर दिया कि इनकी रोकथाम पर ध्यान देना आवश्यक है और समय से अपनी जांच करवाना भी ज़रूरी है जिससे कि रोगी का समय से इलाज हो सके। 

गीतांजली हॉस्पिटल के कैंसर सर्जन डॉ आशीष जाखेटिया ने रोल ऑफ सर्जरी इन सॉलि़ड टयूमर्स पर जानकारी प्रदान की। वहीँ गीतांजली हॉस्पिटल के मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ अंकित अग्रवाल ने रिसेंट एडवांसेज इन मेडिकल ऑंकोलॉजी इम्यूनोथेरेपी के बारे में जानकारी साझा की। गीतांजली हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट रमेश पुरोहित मल्टीडिसीप्लिनरी ट्यूमर बोर्ड केस बेस्ट डिस्कशन पर विस्तृत जानकारी दी।

इसके पश्चात पैनल डिस्कशन किया गया जिसमें पिम्स के सर्जन डॉ सुब्रता दास, आरएनटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर से रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट डॉ नरेंद्र राठौड़, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ रेणु मिश्रा, कैंसर सर्जन डॉ अजय कुमार यादव ने भाग लिया। इस पैनल डिस्कशन के दौरान सभी डॉक्टर ने उत्साहित होकर भाग लिया व सवाल जवाब किए एवं इसके मॉडरेटर डॉ रमेश पुरोहित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal