चिरंजीवी योजना विषयक ऑनलाइन वीडियो प्रतियोगिता का होगा आयोजन

चिरंजीवी योजना विषयक ऑनलाइन वीडियो प्रतियोगिता का होगा आयोजन

विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार

 
cm

उदयपुर 6 अक्टूबर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग ने डिजीटल जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत कोई भी मोबाइल और कैमरे के माध्यम से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर चिरंजीवी योजना का प्रचार-प्रसार कर सकता है।
 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जिला नोडल अधिकारी व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार, चिरंजीवी योजना के लाभ, इसके रजिस्ट्रेशन का तरीक़ा और इससे आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नवाचार के तहत सोशल मीडिया आधारित राज्य स्तरीय डिजिटल जागरूकता अभियान एवं राज्य स्तरीय ऑनलाइन चिरंजीवी विडियो संदेश प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार अभियान में सहयोग करने वाले व्यक्ति के वीडियो को अगर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखा जाता है तो सरकार का प्रचार करने वाले व्यक्ति को नक़द पुरस्कार दिया जाएगा।
 

इस तरह होगी प्रतियोगिता:
कार्यक्रम समन्वयक शरद पाटीदार ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने इस प्रतियोगिता को अलग-अलग कैटिगरी में बाँटा है जिसके तहत सभी आयु वर्ग के राजस्थान के निवासी जिनका सोशल मीडिया पर अकाउंट है, वो डिजिटल जागरूकता अभियान में भाग ले सकते हैं। इसमें प्रचार से जुड़ा संदेश, वीडियो, पेंटिंग या स्लोगन को 18 अक्टूबर तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फ़ेसबुक इंस्टाग्राम या यूट्युब पर अपलोड कर प्रसारित करना होगा जिसमें सबसे अधिक देखे गए वीडियो व सबसे अधिक लाइक किए गए वीडियो और रीट्वीट किये गये प्रत्येक वीडियो को 11 हज़ार 100 रुपये का पुरुस्कार दिया जाएगा।

20 अक्टूबर को प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर उन्हें राज्य स्तर या जिला स्तर पर सम्मानित किया  जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में विडियो हेशटेग  #ChiranjeeviRajasthan2022 के साथ शेयर करना होगा तथा वीडियो समय सीमा 30 सेकेंड से 2 मिनिट अवधि रहेगी व हिंदी, राजस्थानी, अंग्रेज़ी भाषा इसमें स्वीकार्य होगी। किसी भी मोबाइल अथवा कैमरा द्वारा फिल्मांकन किया जा सकेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal