ओर्थोडोक्स चर्च के सुप्रीम हेड हिज होलीनेस मोरान मार बेसिलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय का हुआ भव्य स्वागत


ओर्थोडोक्स चर्च के सुप्रीम हेड हिज होलीनेस मोरान मार बेसिलियोस मार्थोमा मैथ्यूज तृतीय का हुआ भव्य स्वागत

संत ग्रेगोरियस स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों की प्रस्तुतियों से अभिभावक हुए मंत्रमुग्ध

 
cc

उदयपुर। सेंट ग्रेगोरियस सी.सै. स्कूल में शनिवार शाम को वार्षिक दिवस समारोह “क्रिशेन्डो” हिज होलीनेस मोरान मार बेसलियोस मार्थाेमा मैथ्यूज तृतीय, सुप्रीम हैड ऑफ इन्डियन ऑर्थाेडॉक्स चर्च के मुख्य आथित्य में हर्षाेल्लास से आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता हिज ग्रेस डॉ .गीवर्गीस युलियोस ,मेट्रोपोलिटन डायोसिस ऑफ अहमदाबाद ने की। हिज होलीनेस मैथ्यूज के उदयपुर आगमन के अवसर पर स्कूल द्वार से चर्च परिसर तक भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर फ़ादर जोस चेम्मण, फ़ादर रिजो राजन कोशी, वाइस चेयरमैन  मोन टी वर्गिस, सेक्रेटरी  जुनेश थॉमस, ट्रस्टी  बाबू  जॉन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर गोवा के राज्यपाल पी. एस.श्रीधरन पिल्ल्ई ने वर्चुअल माध्यम से संदेश भेजकर कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।  
 

वार्षिक दिवस समारोह “क्रिशेन्डो” का आगाज राजस्थानी परम्परा अतिथि देवो भवः, पधारो म्हारे देश की मनुहार, दीप प्रज्जवलन,प्रार्थना नृत्य, स्वागत नृत्य तथा सभी अतिथिओं को हरीतिमा का प्रतीक पौधा भेंट कर हुआ। हिज होलीनेस मैथ्यूज एवं हिज ग्रेस युलियोस ने इस अवसर पर स्कूल के शिक्षा के क्षेत्रों  में कार्य कलापों की भूरी भूरी प्रशंषा की एवं आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह के प्रथम सत्र में आयोजित पब्लिक मीटिंग में अतिथिओं के कर कमलों द्वारा विगत चार वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं, कक्षा 10 व 12 में अव्वल रहे छात्रों को गोल्ड मैडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही खेलकूद स्पर्धाओं में राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रौशन करने वाले खिलाडियों का विशेष सम्मान किया गया। स्कूल मैगजीन ‘यूनोया”  का विमोचन एवं नवीकृत स्कूल वेब साईट का लोकार्पण किया गया।
 

प्राचार्या प्रीती माथुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उप-प्राचार्या  शुभा जोस ने स्वागत उद्बोधन दिया। अंत में धन्यवाद सोसायटी  सचिव जुनेश थॉमस ने किया। समारोह के द्वित्य सत्र में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘दिलेक‘ में स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा मनमोहक, नयनाभिराम व सराहनीय प्रस्तुतियाँ दी गयीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतिओं के अंतर्गत प्राइमरी विंग के छात्रों ने गीत ,संगीत व नृत्य से भरपूर जनन्त्रम ममंतरम ,छोटा भीम ,डिज्नी प्रिंसेज ,सुपर हीरो मार्वल शीर्षक आधारित कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां दीं तथा बच्चों द्वारा फैरी टेल-रम्पल, स्टिल्ट स्किन नामक डांस ड्रामा की रोचक प्रस्तुति दी गई। वहीं सीनियर विंग के छात्रों ने स्टूडेंट्स ,टीचर्स व पेरेंट्स के मध्य  रस्सा कस्सी आधारित कव्वाली- आपस में छिड़ी देखो आज कैसी जंग है, ये हमसे तंग हैं हम इनसे  तंग हैं,जीने का सोचो, सबका अपना अपना ढंग है,ये  हमसे तंग हैं हम इनसे  तंग हैं....., ट्राईवल डांस, इंडियन फ्यूज़न के अंतर्गत कश्मीर ,केरल ,मणिपुर ,गुजरात एवं राजस्थान प्रान्त के मोहक  नृत्य , अनवरत  वेस्ट्रन डांसेज , कोराना काल में शिक्षा व्यवस्था, चुनौतियों एवं समाधान आधारित हिन्दी हास्य नाट्य झलकी-नयी सुबह  ,क्लाइमेक्स आदि की नायाब प्रस्तुतियां हुईं।
 

सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतिओं का समारोह में उपस्थित  अथितिओं एवं अभिभावकों ने करतल ध्वनि से सराहना की। देर रात्रि तक चले वार्षिक दिवस समारोह की कथावस्तु किसी अन्य  दुनिया से धरती पर पधारे मास्टर डायस मैजिशियन के इर्द गिर्द घूमती हुई स्कूल के बच्चों को अच्छा -बुरा ,कल्पना -यथार्थ का भेद कराते हुए एवं उनकी इच्छाओं व अभिलाषाओं आदि  को पूर्ण कराते हुए अन्जाम तक पहुँचती है और दर्शकों को निरन्तर बांधे रखती है। कार्यक्रम का संचालन अनिता कुरियन,शहनाज अमर,वृतिका मेहता,जेसी राजीव ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान एवं सभी को धन्यवाद से हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal