नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीरा बा


नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीरा बा

पीएम मोदी की मां हीरा बा पंचतत्व में विलीन 

 
a

100 वर्ष की उम्र में हुआ निधन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में शुक्रवार सुबह 9:26 बजे निधन हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीरा बा को मुखाग्नि दी। हीरा बा को बुधवार को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया था, उन्हें कफ की शिकायत थी। पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

a

पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। पीएम मोदी सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे। गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। पार्थिव देह यहीं रखी गई थी। मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई। श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि पीएम मोदी ने अपना कोई भी कार्यक्रम स्थगित नहीं किया हैं। वे हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत की शुरुआत करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal