यात्री सेवा समिति ने उदयपुर स्टेशन पर सफाई व्यवस्था की सराहना की


यात्री सेवा समिति ने उदयपुर स्टेशन पर सफाई व्यवस्था की सराहना की

स्टेशन के बेहतर प्रबंधन व स्वच्छता हेतु उदयपुर सिटी स्टेशन को 10 हजार रुपये की राशि के अवार्ड की घोषणा

 
Udaipur railway station visit by yaatri seva samiti

यात्री सेवा समिति का अजमेर मंडल दौरा

उदयपुर 16 सितंबर 2022 । यात्री सेवा समिति उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर व जयपुर मंडल के चार दिवसीय दौरे के अंतर्गत आज उदयपुर स्टेशन पहुंच कर यात्री सुविधाओं से संबंधित स्टेशन का निरीक्षण किया। रेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त इस यात्रा सेवा समिति में रमेश चंद्र रत्न, अध्यक्ष/यात्री सेवा समिति,  लाल मणि पाल, निजी सचिव अध्यक्ष/पीएससी, यतिंदर सिंह, राम किशन, सुरिंदर भगत, मिस बी बी चंकी, पवन कुमार, अध्यक्ष/पीएससी के पीए शामिल है।

उदयपुर सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा गहन निरिक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत प्रतीक्षालय, बुकिंग, प्लेटफार्म, सफाई व्यवस्था, स्टेशन परिसर, शिशु आहार कक्ष, खानपान इकाईयां, पानी की व्यवस्था, बुक स्टॉल, पे एंड यूज़ शौचालय, ए टी वी एम तथा वाटर वेंडिंग मशीन सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया व रेल अधिकारिओं को आवश्यक सुझाव व निर्देश  दिए। 

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, क्षेत्रीय प्रबंधक बद्रीप्रसाद स्वामी सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

उदयपुर सिटी स्टेशन पर स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात यात्री सेवा समिति ने रेल अधिकारियों के साथ बैठक की व यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। यात्री सुविधा समिति के सदस्य रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं से संतुष्ट नजर आये, यात्रियों से लिया गया फीडबैक भी अच्छा रहा।  

स्टेशन के बेहतर प्रबंधन व स्वच्छता हेतु उदयपुर सिटी स्टेशन को 10 हजार रुपये की राशि के अवार्ड की घोषणा की साथ ही कुछ सुविधाओं जैसे बेंच व पंखों की संख्या बढ़ाने, टिकटों की आसान उपलब्धता, बुक स्टॉल पर सांस्कृतिक एवं पर्यटन संबंधी पुस्तकों की उपलब्धता के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर व आबू रोड स्टेशन का निरीक्षण यात्री सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal