6 दिनों में चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इज़ाफा

6 दिनों में चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इज़ाफा

पेट्रोल 85 तो डीजल 78 पैसे महंगा हुआ

 
petrol

पेट्रोल व डीजल की कीमतें हर रोज़ नया रिकॉर्ड बना रही हैं

पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद इसका असर आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावी नतीजों के बाद हर कोई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका जता रहा था। चुनाव नतीजे आने के 14 दिन बाद पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में लगातार इज़ाफा हो रहा हैं। उदयपुर में आज डीजल 78 पैसे तो पेट्रोल 85 पैसे महंगा हुआ। वहीं स्पीड फ्यूल भी 85 पैसे महंगा हो गया। अब डीजल 94.72 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 111.38 रूपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं स्पीड भी बढ़कर अब 114.28 रुपए प्रति लीटर हो गया। 

अब तक पेट्रोल 3.48 रुपए प्रति लीटर तक महंगा, डीजल 3.25 रुपए महंगा 

पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को राहत दी थी। लेकिन शुक्रवार और शनिवार फिर से तेल कम्पनियों ने इज़ाफा किया हैं। 21 मार्च तक डीजल 91.47 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 107.90 रुपए प्रति लीटर था। 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में इज़ाफा हुआ, पेट्रोल 108 रुपए प्रति लीटर डीजल 92.30 रुपए प्रति लीटर हो गया। इसी तरह 23 मार्च को पेट्रोल 109.66 और डीजल 93.12 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं 24 मार्च को दोनों के दामों में इज़ाफा नहीं हुआ पेट्रोल 109.66 और डीजल 93.12 रुपए प्रति लीटर रहा। 25 मार्च को फिर दामों में इज़ाफा हुआ, पेट्रोल 110.53 और डीजल 93.94 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं आज फिर से बढ़ोतरी हुई 26 मार्च को पेट्रोल 111.38 और डीजल 94.72 रुपए प्रति लीटर हो गया हैं।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal