14 दिन में पेट्रोल 9.19 रुपए महंगा, डीजल 100 रुपए के पार


14 दिन में पेट्रोल 9.19 रुपए महंगा, डीजल 100 रुपए के पार

22 मार्च के बाद से सिर्फ दो दिन ही ऐसे बीते हैं जब पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े

 
petrol

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इज़ाफा हो रहा हैं। दोनों के दामों में रोज़ाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने से डीजल आज सोमवार को 100 के पार पहुंच गया हैं। वहीं 14 दिन में पेट्रोल 9.19 रुपए महंगा हो गया।  22 मार्च से लेकर अब तक 12वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

सोमवार को पेट्रोल का दाम 117.09 रूपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल 100.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं स्पीड फ्यूल भी 44 पैसे महंगा हो कर अब 119.99 रुपए प्रति लीटर हो गया। 22 मार्च के बाद से सिर्फ दो दिन ही ऐसे हैं जब पेट्रोल-डीजल के दाम में इज़ाफा नहीं हुआ है। 

 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इज़ाफा होना शुरु हुआ था। 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पेट्रोल 9.19 रुपए प्रति लीटर तक महंगा और डीजल 8.56 रुपए महंगा हो चुका है। वहीं उदयपुर में सीएनजी की कीमत अब 93.95 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal