आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम


आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम 

8 दिन में पेट्रोल 5.23 रुपए प्रति लीटर तक महंगा, डीजल 4.88 रुपए महंगा हो चुका है।

 
petrol

उदयपुर में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है। आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमत में इज़ाफा हुआ हैं। उदयपुर में अब डीजल 96.35 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 113.13 रूपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं स्पीड भी बढ़कर अब 116.03 रुपए प्रति लीटर हो गया। 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दामों में इज़ाफा होना शुरु हुआ था और यह वृद्धि अब तक लगातार जारी हैं।

8 दिनों में 7 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इज़ाफा हुआ हैं। पिछले सप्ताह में केवल गुरुवार को दोनों के दाम में वृद्धि नहीं हुई थी। मंगलवार को डीजल 71 पैसे तो पेट्रोल 88 पैसे महंगा हुआ। वहीं स्पीड फ्यूल भी 88 पैसे महंगा हो गया। 8 दिन में पेट्रोल 5.23 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। वहीं डीजल 4.88 रुपए महंगा हो चुका है।

22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दामों में हुआ इज़ाफा 

22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होना शुरु हुई है। 22 मार्च को पेट्रोल 108.78 रुपए प्रति लीटर, डीजल 92.30 रुपए प्रति लीटर। 23 मार्च को पेट्रोल 109.66 रुपए प्रति लीटर, डीजल 93.12। 24 मार्च को पेट्रोल 109.66 रुपए प्रति लीटर, डीजल 93.12 रुपए प्रति लीटर। 25 मार्च पेट्रोल 110.53 रुपए प्रति लीटर, डीजल 93.94। 26 मार्च को पेट्रोल 111.38 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.72 रुपए प्रति लीटर। 27 मार्च को पेट्रोल 111.92 रुपए प्रति लीटर, डीजल 95.28 रुपए प्रति लीटर। 28 मार्च को पेट्रोल 112.25 रुपए प्रति लीटर, डीजल 95.64। 29 मार्च को पेट्रोल 113.13 रुपए प्रति लीटर, डीजल 96.35 रुपए प्रति लीटर।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal