फोटोग्राफी प्रतियोगिता - ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा कमलेश शर्मा तृतीय विजेता


फोटोग्राफी प्रतियोगिता - ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा कमलेश शर्मा तृतीय विजेता

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर

 
photo

उदयपुर, 24 अगस्त। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से वर्ष 2021 में पुरामहत्व एवं उदयपुर के सौन्दर्य पर आधारित ‘फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट’ के परिणाम बुधवार को जारी किये गये। जिसमें ताराचंद गवारिया ने प्रथम स्थान अर्जित किया। जबकि दीपिका माली द्वितीय तथा कमलेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र द्वारा उदयपुर के ऐतिहासिक स्थलों तथा नैसर्गिक सौन्दर्य को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित व प्रचारित करने के लिये ‘फोटो कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया। जिसमें उदयपुर तथा राजसमंद के शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। उन्होंने बतया कि डिजिटल फार्म में मांगी गई प्रविष्ठियों में छायाकारों ने अपने-अपने अंदाज मे छाया चित्रण किया। प्रतियोगिता के लिये केनद्र द्वारा एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया।

photo

केन्द्र निदेशक ने बताया कि स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार विजेता को राशि रूपये 50 हजार, द्वितीय विजेता को रूपये 25 हजार तथा तृतीय विजेता को रूपये 10 हजार का पुरस्कार प्रदान किया । उन्होंने बताया कि निर्णायकों के निर्णयानुसार ताराचंद गवारिया के फोटोग्राफ को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसी प्रकार निर्णायकों ने दीपिका माली के छायाचित्र को द्वितीय पुरस्कार तथा डॉ. कमलेश शर्मा के छायाचित्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया हैं। 

photo

इसके अलावा निर्णायकों द्वारा चयनित 13 श्रेष्ठ छायाकारों जगदीश रांका, देवेन्द्र श्रीमाली, अर्पिता जैन, चेतन डागलिया, हितेश जोशी, मनीष कोठारी, द्रक्षी श्रीमाली, नम्रता गांधी, ज्योति शर्मा, मीत गुप्ता, पराग जैन तथ सिद्धार्थ नागर को 5 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उनहोंने बताया कि केन्द्र द्वारा प्रतियोगिता में प्राप्त छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन निकट भविष्य में किया जाना प्रस्तावित है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub