राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रघुवीर मीणा घायल


राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रघुवीर मीणा घायल

उनके हाथ की एक ऊँगली में ज्यादा चोट आने पर उनका उपचार किया गया

 
raghuveer meena injured

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में एंट्री के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं कि भीड़ अपने युवा नेता राहुल कों देखने के लिए झालावाड़ में उमड़ पड़ी  जिसके दौरान पूर्व सांसद और स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य और उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के साथ हादसा हों गया।

दरअसल राहुल कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए झालावाड़ पहुंचे मीणा जब अपने जूतों के फीते बाँधने के लिए नीचे झुके तो पीछे से धक्का लगने से वो नीचे गिर गए और उनके हाथ में चोट आई जिसके बाद वहां मौजूद अन्य साथी कार्यकर्ता और नेता उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उनके हाथ की एक ऊँगली में ज्यादा चोट आने पर उनका उपचार किया गया।

गौरतलब हैं कि राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो यात्रा कल रविवार कों झालावाड़ से राजस्थान में एंट्री कि थी, जिसके बाद से उसको मिलने के लिए बड़ी मात्रा में समर्थक और कार्यकर्ता झालावाड़ में उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए पहुँच रहें हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal