ट्रैन से राहुल तो हवाई जहाज़ से प्रियंका पहुंची उदयपुर


ट्रैन से राहुल तो हवाई जहाज़ से प्रियंका पहुंची उदयपुर

कांग्रेसी नेताओं का उदयपुर पहुँचाना शुरू

 
rahul priyanka

उदयपुर 13 मई 2022।  लेकसिटी में आज से शुरू होने वाले कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में भाग लेने हेतु कांग्रेस के बड़े नेताओ का लेकसिटी में आगमन जारी है. राहुल गाँधी आज चेतक एक्सप्रेस से सुबह उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचे जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम उनके स्वागत पर उमड़ पड़ा तो प्रियंका गाँधी सुबह आठ बजे डबोक स्थित महाराणा हवाई अड्डे  पर पहुंची।   

rahul gandhi

आज सुबह से उदयपुर सिटी स्टेशन पर कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ पार्टी पदाधिकारीयो ने पहुँच कर सिटी स्टेशन पर स्वागत किया।। राजस्थानी अंदाज में उनका स्टेशन पर स्वागत हुआ। 15 मई तक तीन दिन चलने वाले इस शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। 

priyanka gandhi

शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस के 150 से ज्यादा नेता गुरुवार को उदयपुर पहुंच गए। इनमें शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट ,पवन खेड़ा, हरीश रावत, दिग्विजय सिंह सहित कई नेता शामिल हैं। 

Rahul gandhi with ashok gehlot
Rahul Gandhi and CM Ashok Gehlot

NSUI

bhupesh baghel
Chhtisgarh CM Bhupesh Baghel

जबकि राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, जयराम रमेश, अविनाश पांडे सहित लगभग 75 नेता ट्रेन से दिल्ली से चेतक एक्सप्रैस से उदयपुर पहुंचे। वहीं प्रियंका गांधी भी शुक्रवार सुबह विमान से उदयपुर पहुंच चुकी है। प्रियंका गाँधी का स्वागत के लिए गहलोत के करीबी धर्मेंद्र सिंह राठौड़, डॉ रघु शर्मा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत समेत कई नेता एर्प[पोर्ट पर मौजूद रहे।  श्रीमती सोनिया गाँधी विशेष विमान से दोपहर को उदयपुर पहुंचेगी। 

sachin pilot
Sachin Pilot With CM Gehlot, Ajay Makan

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal