अहमदाबाद-उदयपुर ब्रोडगेज लाइन के शुभारम्भ के साथ अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर, हरिद्वार, गुजरात मेल, वन्दे-भारत एक्सप्रेस जेसी ट्रेनों को उदयपुर से जुड़ने की मांग

अहमदाबाद-उदयपुर ब्रोडगेज लाइन के शुभारम्भ के साथ अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर, हरिद्वार, गुजरात मेल, वन्दे-भारत एक्सप्रेस जेसी ट्रेनों को उदयपुर से जुड़ने की मांग 

आने वाले समय में रेलवे विभाग की तरफ से उदयपुर को बड़ी सौगात मिलने वाली है - जयेश चंपावत
 
rail upbhokta upyog paramarsh samiti meeting

रेल उपभोक्ता उपयोग परामर्श समिति की बैठक में रखी गई मांग

रेल उपभोक्ता उपयोग परामर्श समिति की हाल ही में हुई मीटिंग में राजस्थान के विभिन्न ज़िलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमे उदयपुर ज़िले का प्रतिनिधित्व अश्विनी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत ने किया। 

इस दौरान उन्होंने रेल सेवाओं से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव इस मीटिंग में रखे. चंपावत ने बताया की साल में 3 बार होने वाली इस मीटिंग के पहले दौर का आयोजन 29 जुलाई को अजमेर में हुआ, डीआरएम् की मोजुदगी में होने वाली इस मीटिंग में उन्हें भी प्रस्तावों के साथ आमंत्रित किया गया था, इसके चलते उन्होंने एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्ताव डी.आर.एम् के सामने प्रस्तुत किये। 

इस क्रम में हाल ही में निर्मित अहमदाबाद-उदयपुर ब्रोडगेज लाइन के शुभारम्भ की बात कही, अहमदाबाद-मुंबई ट्रेन, जयपुर सुपर-फ़ास्ट ट्रेन, उदयपुर-हरिद्वार, गुजरात मेल एक्सप्रेस, वन्दे-भारत एक्सप्रेस जेसी ट्रेनों को उदयपुर से जुड़ने की मांग की। साथ ही उदयपुर की ट्रेनों को दक्षिण और उत्तर भारत से जुड़े हुए प्रमुख तीर्थ स्थालों से जुड़ने की भी बात कही है, पूर्व में जैन तीर्थ स्थान पारसनाथ के लिए अजमेर से चलने वाली ट्रेन को उदयपुर से चलने की मांग की.साथ ही में उदयुर से पूरी और उदयपुर से अमृतसर भी ट्रेन चलाये जाने की मांग की। 

चंपावत का कहना है की डी.आर.एम् ने उनके सारे प्रस्तावों को ध्यान से सुना और उनमे से कुछ प्रतावों को स्वीकृति भी दे दी है, चंपावत का कहना है की आने वाले समय में रेलवे विभाग की तरफ से उदयपुर को बड़ी सौगात मिलने वाली है। इसके अलावा उदयपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के प्रस्ताव में उदयपुर के हेरिटेज और एतिहासिक महत्व को भी सम्मिलित करने की बात रखी गई, इसकी भी स्विकृति डी.आर.एम् ने दी है। मीटिंग के दौरान डी.आर.एम्  ने उदयपुर स्टेशन को सबसे श्रेठ रेलवे स्टेशन बताया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal