राजस्थान बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पहुंचे वरड़ा स्कूल


राजस्थान बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पहुंचे वरड़ा स्कूल

बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों की दी जानकारी

 
BAL SANRAKSHAN AYOG

उदयपुर 20 अगस्त 2022 । राजस्थान बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ शैलेंद्र पंड्या शनिवार को उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरडा पहुंचे।  इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य जिग्नेश दवे भी उनके साथ थे।

डॉ पंड्या ने राज्य सरकार के  नो बैग डे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने बालकों के हित को ध्यान रखते हुए एवं उन्हें शैक्षिक वातावरण के साथ सांस्कृतिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए यह कार्यक्रम चलाया है ताकि बालक शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहशैक्षिक गतिविधियों में भी अपनी रूचि दिखाएं और बालकों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। 

कार्यक्रम को जिग्नेश दवे ने भी संबोधित किया। विद्यालय प्राचार्य मनोहर लाल सुथार ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ शिक्षक हेमंत जोशी ने विद्यालय में किए गए नवाचारों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रभारी संगीता चौधरी ने आभार जताया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal