उदयपुर 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम दौरान शुक्रवार को सामूहिक देशभक्ति गीत गायन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर के जिला मुख्यालय पर आयोजित इस विशाल कार्यक्रम का साक्षी बना रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड। तिरंगी आभा से सुशोभित इस मैदान में हजारों युवाओं ने एक सुर में 16 मिनट की अवधि में विभिन्न देशभक्ति गीतों का गायन कर राष्ट्रभक्ति का अनूठा परिचय दिया। देशभक्ति गीत गायन का शुभारंभ वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ हुआ इसके बाद सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, विजय विश्व तिरंगा प्यारा-झण्डा ऊंचा रहे हमारा और राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पंड्या, विवेक कटारा, एसीईओ विनय पाठक सहित विभिन्न पार्षदगण व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक एंजीलिका पलात, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, रेजिडेंसी प्राचार्य श्रीमती रंजना मिश्रा सहित विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, शारीरिक शिक्षक अन्य स्टाफ सदस्य, हजारों की संख्या में आए निजी व राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही।
कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ कार्यक्रम
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर व एसीईओ विनय पाठक की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों ने देशभक्ति गीत का गायन किया। वहीं जिले भर में विभिन्न उपखण्ड व ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal