राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना - किसानों को मिलेंगे उपहार

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना - किसानों को मिलेंगे उपहार

उपहारों में बम्पर पुरूस्कार स्वरूप प्रत्येक जिले में एक ट्रेक्टर, 20 बेटरी ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन एवं 30 किसान टॉर्च दिये जाएंगे
 
A

उदयपुर, 15 दिसंबर। राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड (राजसीड्स) द्वारा रबी 2022-23 में बीजों के अधिकाधिक विक्रय के साथ राजसीड्स के व्यापार सवर्द्धन एवं किसानों को सुगमता से उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022-23 लागू की गयी है, जिसमें प्रदेश का कोई भी किसान जिसने राजसीड्स का बीज क्रय किया हो, सहभागिता कर सकता है।
 

क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चन्द्र आमेटा ने बताया कि योजना अनुसार संभाग में उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा हेतु प्रत्येक जिले में 51 उपहारों का वितरण किया जायेगा। उपहारों में बम्पर पुरूस्कार स्वरूप प्रत्येक जिले में एक ट्रेक्टर, 20 बेटरी ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन एवं 30 किसान टॉर्च दिये जाएंगे। इस योजना में निगम द्वारा स्वउत्पादित प्रमाणित बीज के प्रत्येक बैग में योजना का कूपन डाला जाएगा एवं केरीऑवर बीज के साथ विक्रेता द्वारा पृथक से योजना का कूपन उपलब्ध करवाया जाएगा।
 

उन्होंने बताया कि कृषक द्वारा क्रय किये गये बीजों के बैग्स् में निकले कूपन पर कृषक द्वारा क्रय बिल नंबर मय दिनांक अंकन कर अथवा कृषि अधिकारियों की अभिशंषा (हस्ताक्षर मय सील) उपरान्त वांछित सूचनाएं यथा नाम, पता, आधार व मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर कर कूपन की कार्यालय प्रति बीज विक्रेता संस्था, डीलर्स, राजसीड्स कार्यालय में रखे सीलबन्द बॉक्स में 31 दिसंबर तक डालना होगा। क्रय किये गये बीज के बिल के साथ उपहार कूपन से कृषकों को उपहार देय होगा। योजना राजसीड्स के स्व उत्पादित प्रमाणित बीजों के अनुदानित व गैर अनुदानित दर पर विक्रय किये गये बीजों पर लागू होगी। विभागीय योजना में निःशुल्क मिलने वाले बीजों पर यह योजना लागू नहीं है। सीजन समाप्ति उपरान्त उपहारों का लक्की ड्रॉ सीलबन्द बॉक्स, डिब्बे में डाले गये कूपन को रेण्डमाईजेशन के उपरान्त कमेटी के द्वारा लॉटरी से निकाला जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal