सिंघवी को संस्कृति गौरव व गोयल को राष्ट्र गौरव सम्मान


सिंघवी को संस्कृति गौरव व गोयल को राष्ट्र गौरव सम्मान 

उदयपुर रेडीमेड एंड होजरी एसोसिएशन का तृतीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 

 
readymade and hosiery association

उदयपुर रेडीमेड एंड होजरी एसोसिएशन का तृतीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह रविवार को शुभ मंगल गार्डन एवं रिसोर्ट में आयोजित हुआ। पूरे दिन चले वाले इस आयोजन में प्रतिभाओं सहित वरिष्ठजन सम्मान, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सदस्यगणों ने उल्लास के साथ भाग लिया। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमल जैन व अक्षय जैन ने बताया कि समारोह में उपमहापौर पारस सिंघवी को संस्कृति गौरव सम्मान, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गोयल को राष्ट्र गौरव सम्मान से नवाजा गया। विशिष्ट अतिथि न्यू एक्सीलेंट के निदेशक त्रिलोक पोरवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत बड़ाला, वार्ड-64 के पार्षद राकेश जैन, एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार भूरालाल जैन, एसोसिएशन के संरक्षक प्रकाश मेहता, समाजसेवी हरीश राजानी आदि ने विभूतियों को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष व शक्ति होजरी सेल्स के निदेशक राजमल जैन को उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता सम्मान प्रदान किया गया वहीं पीके एंटरप्राइजेज के अक्षय जैन को विलक्षण युवारत्न सम्मान, लोढ़ा एंड संस के ललित लोढ़ा को संस्था गौरव सम्मान प्रदान किया गया। 

वरिष्ठजन सम्मान की श्रेणी में सादड़ीवाला गारमेंट्स के फखरुद्दीन, राजमंदिर के खानचंद, मुकेश एंड कम्पनी के कचरूलाल मेहता, महावीर गारमेंट के मीठालाल हरकावत, सिंघवी रेडीमेड के सुखलाल सिघवी का सम्मान किया गया। इसी तरह, सुनील टेक्सटाइल के सुनील डांगी, न्यू एक्सीलेंट के त्रिलोक पोरवाल को भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान महिला एवं पुरुष वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी हुईं। स्वीमिंग प्रतियोगिता भी रखी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal