राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाली झीलों की नगरी उदयपुर ने पर्यटकों के दिल पर राज़ किया हुआ हैं। झीलों और शाही महलों के लिए यहां मौजूद प्राकृतिक एंव कृत्रिम खूबसूरत पर्यटन स्थल पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं। कोरोना के मामले कम होने के बाद अब देसी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटकों की आवाजाही शुरु हो गई है। उदयपुर में अगस्त माह में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे हैं। अगस्त माह में 1 लाख 42 हज़ार 370 पर्यटक उदयपुर आए हैं।
पर्यटन विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ो के अनुसार 142370 पर्यटक उदयपुर आए, वहीं जुलाई माह में 85400 पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे। विदेशी पर्यटकों की बात करें तो इस साल में पहली बार 5230 पर्यटक पहुंचे हैं। जबकि जुलाई में 3180 पर्यटक पहुंचे थे। विदेशियों की भी धीरे-धीरे बढ़ती संख्या में सीजन में और पर्यटन बढ़ने की उम्मीद हैं।
इस साल अब तक देसी और विदेशी मेहमान
माह- देसी - विदेशी
अगस्त 142370 5230
जुलाई 85400 3180
जून 111500 1640
मई 93500 1494
अप्रैल 84300 2084
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal