उदयपुर| 18 से 22 मई, तक आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स डेजर्ट चैलेंज, एरीजोना, संयुक्त राज्य अमेरिका 2022, में उदयपुर के ऋषि राज राठौड़ पुत्र गोविंद सिंह राठौड़ (भूपाल नॉबल्स संस्थान) ने डिस्कस थ्रो F-37 वर्ग में 44.82 मीटर तश्तरी फेंक गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
ऋषिराज के कोच लखविंदर सिंह ने बताया कि आने वाली प्रतियोगिताएं एशियन पैरा गेम्स वह वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में ऋषि राज को पदक की पूरी उम्मीद है। यह जानकारी भूपेंद्र सिंह चौहान, सचिव, एथलेटिक संघ उदयपुर द्वारा दी गई। भूपाल नॉबल्स के सभी पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की और अंतराष्ट्रीय पटेल पर उदयपुर का नाम रोशन करने पर आशा जताई कि भविष्य में ऋषिराज पैराओलम्पिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर अवश्य पदक जिताएगा।