ग्रामीण ओलंपिक खेलों के महाकुंभ का आगाज़ कल


ग्रामीण ओलंपिक खेलों के महाकुंभ का आगाज़ कल

जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट करेंगे शुभारंभ

 
dm

महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल बड़गांव में होगा जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह

उदयपुर 28 अगस्त। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिंक खेल का आगाज सोमवार को होगा। उदयपुर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में एक साथ ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरूआत होगी। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बड़गांव में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
 

सभी तैयारियां पूर्ण कलेक्टर ने लिया जायजा
राजीव गांधी ग्रामी ओलंपिक खेल के शुभारंभ स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। विभिन्न खेल के मैदान तैयार हो चुके हैं और खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने रविवार की दोपहर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और विभिन्न तैयार और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आयोजन को भव्य बनाने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित हो और खेल भावना एवं समन्वित प्रयासों से आयोजन को सफल बनाएं।
कलक्टर ने आयोजन स्थल पर लंपी डिजीज की रोकथाम की प्रचार-प्रसार सामग्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री लगाने के निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने दी समग्र तैयारियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य वंदना गिलून्डिया एवं शारीरिक शिक्षक लता गहलोत व स्नेहलता सांखला ने आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच संजय शर्मा पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास बड़गांव पंचायत समिति के विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह झाला, सीबीईओ मुकेश पालीवाल, समाजसेवी विनोद शर्मा, श्रीमती विद्या शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, चट्टान सिंह, रामगोपाल चौबीसा, खुशवंत व्यास, यशवंत गमेती सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न अधिकारी व विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

2 लाख से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दम
जिला खेल अधिकारी हुसैन ने बताया का जिले के 20 ब्लॉक्स की 652 ग्राम पंचायतों के 2523 गांवों के कुल 2 लाख 3 हजार 836 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। कबड्डी के लिए सर्वाधिक 82956, शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) के लिए 3374, टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग) में 39615 खो-खो (बालिका वर्ग) में 46927 वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में 24417 एवं हॉकी (बालक एवं बालिका वर्ग) के लिए 6546 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ है। इन ग्राम पंचायत स्तर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन चार दिनों तक होगा। इसके बाद 12 सितंबर 2022 से चार दिवस तक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं, 22 सितंबर से चार दिवस तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं और 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2022 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub