प्रदेश में रात 8 बजे के बाद शराब बिकी तो एसपी होंगे ज़िम्मेदार- CM राजस्थान


प्रदेश में रात 8 बजे के बाद शराब बिकी तो एसपी होंगे ज़िम्मेदार- CM राजस्थान   

एसएचओ और सीओ भी होंगे जिम्मेदार

 
a

भूमाफियों पर भी कसेगा शिकंजा 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में रात 8 बजे बाद शराब बिकने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में रिव्यू मीटिंग की इस दौरान बैठक में सीएम ने पुलिस अधिकारियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि अब अगर 8 बजे बाद प्रदेश में शराब बिकी तो सबंधित थाना प्रभारी, CO और SP  जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि फर्जी सोसाइटी के नाम पर जमीन धोखाधड़ी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, इसको देखते हुए सरकार ने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जयपुर और अन्य शहरों में जमीनों के क्रय-विक्रय से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, जो चिंताजनक है। इस तरह के प्रकरणों की प्रभावी रोकथाम के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इस समिति में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगरीय विकास विभाग, सहकारिता विभाग और पुलिस के उच्चाधिकारी सम्मिलित होंगे। यह समिति भूमाफिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अपने सुझाव देगी ताकि आमजन को जमीन की खरीद-फरोख्त के दौरान ठगी से बचाया जा सके। सीएम गहलोत ने कहा कि बजरी और शराब माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान को भी और गति दी जाएगी।

युवाओं में ड्रग्स लेने की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय- CM गहलोत

 CM गहलोत ने कहा कि राज्य में शराब की दुकानों के बंद होने का समय रात 8 बजे है, जिसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि रात 8 बजे के बाद शराब की दुकानें खुली पाई गईं, तो उस इलाके के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस भी दुकान पर 8 बजे बाद शराब बिक्री पाई गई तो सम्बंधित एसएचओ, सीओ और एसपी जिम्मेदार होंगे. गहलोत ने कहा कि बच्चों और युवाओं में ड्रग्स लेने की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal