उदयपुर 19 जुलाई 2022 । शहर के सवीना थाना पुलिस ने साइबर क्राइम ठगी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पूर्व मे ऑनलाइन की गई ठगी मे लूटे गये कुल 4,47165 रूपए रिकवर कर पीड़ितों को लोटाये हैं।
गत दो माह में सवीना थाने पर ऑनलाईन ठगी की रिपोर्ट काफी संख्या में प्राप्त होने पर रविन्द्र चारण थानाधिकारी द्वारा थाने की टीम गठित कर सम्बन्धित कम्पनियों / बैंकों से तत्काल पत्राचार कर तथा नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये करवाए गए तथा तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये ।
टीम द्वारा निम्न मामलों में राशि रिकवर करवाई
- 1. आकाश कुमार निवासी सेक्टर 14 के पास मोबाइल सिम बंद होने को लेकर कॉल आया और अकांउट नम्बर व ओटीपी बताने पर 50,000/- रुपए की ठगी हो गई, सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
- 2. श्रेष्ठ जैन के पास एचसीएल कंपनी में ऑनलाइन सिलेक्शन के लिए लिंक आया जिस पर एटीएम कार्ड के नंबर और ओटीपी बताने पर 9949 / रुपए की ठगी हो गई, सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
- 3. मुरारी लाल निवासी तितरडी के साथ फोन पे से हुई 50,000 /- रुपए की ठगी में संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई ।
- 4. हर्षित गुप्ता के पास बिजली कनेक्शन काटने को लेकर मेसेज आया और मेसेज में एक नंबर दिया उस पर बात करके डिटेल देने पर 49958 /- रुपए की ठगी हो गई, सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई ।
- 5. सनी कुमार निवासी सेक्टर 7 ने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए गूगल से हेल्पलाईन नंबर सर्च करके उस नंबर पर कॉल किया और अपनी डिटेल बताई जिससे प्रार्थी के अकाउंट से 3,44,000 /- रुपए की ठगी हो गई जिसमे 1,94,000 /- रूपये की राशि पूर्व में रिफंड कराई गई थी शेष राशि 1,50,000 /- रुपए भी अब रिफंड कराई गई, प्रकरण में अब तक सम्पूर्ण राशि 3,44,000/- रिफंड कराई गई ।
- 6. तुषार जोशी निवासी तितरडी से ओनलाईन खरीददारी के दौरान हुई 4000 /- रुपए ठगी की सम्पूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
- 7. नरेन्द्र सिंह निवासी एकलिंगपुरा के पास बिजली कनेक्शन काटने को लेकर मेसेज आया और मेसेज में एक नंबर दिया उस पर बात करके डिटेल देने पर 41967 /- रुपए की ठगी हो गई, सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई ।
- 8. नीता जैन निवासी सेक्टर 14 के पास बिजली कनेक्शन काटने को लेकर मेसेज आया और मेसेज में एक नंबर दिया उस पर बात करके डिटेल देने पर 20,000/- रुपए की ठगी हो गई, सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई ।
- 9.मनीष कुमार निवासी जयपुर हाल गीतांजलि हॉस्पिटल एकलिंगपुरा के पास कॉल आया कि आपके क्रेडिट कार्ड की पिछले 1 महीने से 36000 /- रूपये की पेनल्टी बाकी है, इस प्रकार क्रेडिट कार्ड नंबर व ओटीपी पूछकर 46291 /- रुपए की ठगी कर दी गई, संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
- 10. गुर इकबाल निवासी सेक्टर 11 उदयपुर को मोबाईल पर लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से 25000/- रूपये की ठगी की सम्पूर्ण राशि होल्ड करवा प्रार्थी को रिफण्ड करवाई।
पूर्व में भी इस टीम द्वारा साईबर ठगों द्वारा ठगे गये करीब 39 लाख रूपए से अधिक की राशि रिकवर करवाई जा चुकी है।
कार्यवाही करने वाली टीम : रविन्द्र चारण थानाधिकारी थाना सवीना, विशनोई हैड कांस्टेबल 811, राजकुमार जाखड कांस्टेबल 1684, लालूराम कांस्टेबल 2459, विशेष भूमिका सुनील विशनोई हैड कांस्टेबल 811, राजकुमार जाखड़ कांस्टेबल 1684